सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Jhansi News ›   Jhansi suicide case Aunt and father beat mother a lot Monica four-year-old son

UP: 'बुआ और पापा ने मां को बहुत पीटा...', 4 साल के बेटे ने खोले 'सुसाइड' के राज; इस बात को लेकर था सारा विवाद

अमर उजाला नेटवर्क, झांसी Published by: शाहरुख खान Updated Fri, 12 Dec 2025 11:44 AM IST
सार

झांसी में पति की पिटाई से आहत विवाहिता ने खुदकुशी कर ली। मायके वालों ने ससुराल पहुंचकर अंतिम संस्कार रुकवा दिया। परिजन ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की। मोनिका के चार साल के बेटे ने कहा कि बुआ और पापा ने मां को बहुत पीटा था।

विज्ञापन
Jhansi suicide case Aunt and father beat mother a lot Monica four-year-old son
Jhansi suicide - फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

झांसी के नगरिया कुआं मोहल्ले में रहने वाली विवाहिता मोनिका (25) ने घरेलू कलह के बाद जहर खा लिया। हालत बिगड़ने पर परिजन निजी अस्पताल ले गए, जहां उसकी मौत हो गई। मायके वालों का आरोप है कि इकलौते बच्चे की फीस एवं अन्य खर्चों को लेकर कलह और मारपीट से आहत होकर मोनिका ने जहर खाया। 
Trending Videos


इधर, बृहस्पतिवार सुबह ससुराल वाले अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहे थे तभी पहुंचे मायके वालों ने हंगामा कर पुलिस बुला ली और अंतिम संस्कार रुकवा दिया। मोनिका के चार वर्षीय बेटे ने मायके वालों को बताया कि बुआ और पापा ने मां को बहुत पीटा। 
विज्ञापन
विज्ञापन


इसके बाद उसकी मां ने जहर खा लिया। कोतवाली थाना पुलिस कार्रवाई के लिए तहरीर का इंतजार कर रही है। कोतवाली थाना क्षेत्र के नगरिया कुआं मोहल्ले के शिवम दुबे की शादी 26 फरवरी 2020 को प्रतापगढ़ जिले की मोनिका उर्फ रोली के साथ हुई थी। 

मृतका की भाभी कोमल पांडेय ने बताया कि ननदोई शिवम प्राइवेट जॉब करता है। बच्चे की पढ़ाई की फीस से लेकर मोनिका खुद के खर्चे को लेकर परेशान रहती थी। इस बात को लेकर दोनों के बीच विवाद होता रहता था। 

शिवम पिछले दो माह से बंगलूरू में था और तीन दिन पहले ही घर लौटा था। मंगलवार रात रुपयों को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ। मोनिका ने फोन कर इसकी जानकारी दी तो उसने समझा-बुझाकर दोनों को शांत कराया।

बुधवार सुबह मोनिका ने फोन कर बताया कि सास और ननद गाली दे रही हैं। वीडियो कॉल कर परिवार की हरकत दिखाई, जिसमें ननद ने धक्का देकर पहले मोनिका को गिरा दिया। मोनिका ने उठकर ननद को धक्का दिया तो सास, ननद और पति ने उसकी पिटाई शुरू कर दी। 
 

यह देख उसने टोका तो मोनिका का फोन छीनकर वीडियो कॉल काट दी। कोमल ने शिवम को फोन कर मारपीट न करने की बात कही। इसके बाद शिवम ने दोपहर 12 बजे फोन कर बताया कि मोनिका ने जहर खा लिया है। 
 

यह सुनकर वे सभी बृहस्पतिवार सुबह सात बजे झांसी आए तो घर के बाहर मोनिका का शव रखा था और ससुराल वाले अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहे थे जबकि मौके पर ननद नहीं थी। मायके वालों ने डायल 112 पर सूचना दी और कार्रवाई की मांग की। कोतवाली पुलिस ने मेडिकल काॅलेज में पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।
 

झगड़ा होने पर मोनिका ने जहर खाकर जान दी है। अब तक परिजनों ने कोई तहरीर नहीं दी है। पूरे मामले की छानबीन की जा रही है।- विद्यासागर सिंह, कोतवाली थाना प्रभारी
 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed