{"_id":"68b01589d9247f63f806e5db","slug":"jhansi-jhansi-made-a-record-in-punctuality-of-trains-143-out-of-147-departed-on-time-2025-08-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jhansi: ट्रेनों के समय पालन में झांसी ने बनाया रिकॉर्ड, 147 में से 143 समय से रवाना","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jhansi: ट्रेनों के समय पालन में झांसी ने बनाया रिकॉर्ड, 147 में से 143 समय से रवाना
संवाद न्यूज एजेंसी, झांसी
Published by: दीपक महाजन
Updated Thu, 28 Aug 2025 02:08 PM IST
विज्ञापन
सार
मंडल रेलवे प्रबंधक दीपक सिन्हा ने एक विशेष टीम का गठन किया था, जो ट्रेनों के समय पर संचालन के लिए निगरानी कर रही है।

सांकेतिक फोटो
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
समयबद्ध ट्रेनों के संचालन के लिए झांसी मंडल ने एक बार फिर रिकॉर्ड बनाया है। 26 अगस्त को 147 में 143 ट्रेनें समय से चलीं, जो कि 97.28 प्रतिशत रही। इससे पहले यह रिकार्ड 18 अगस्त को टूटा था। यहां समय से चलने वाली ट्रेनों का प्रतिशत 95.83 था।
झांसी मंडल में मंडल रेलवे प्रबंधक दीपक सिन्हा ने एक विशेष टीम का गठन किया था, जो ट्रेनों के समय पर संचालन के लिए निगरानी कर रहे थे। प्रयास था कि प्लेटफार्म पर आने वाली सभी ट्रेनें सही समय पर आएं और गंतव्य की तरफ रवाना हो जाएं। ऐसे में 26 अगस्त को 147 में से 143 ट्रेनें समय पर रवाना हुईं।
डीआरएम का कहना है कि आगे प्रयास रहेगा कि ट्रेनों का समय से संचालन 100 प्रतिशत किया जाए।

झांसी मंडल में मंडल रेलवे प्रबंधक दीपक सिन्हा ने एक विशेष टीम का गठन किया था, जो ट्रेनों के समय पर संचालन के लिए निगरानी कर रहे थे। प्रयास था कि प्लेटफार्म पर आने वाली सभी ट्रेनें सही समय पर आएं और गंतव्य की तरफ रवाना हो जाएं। ऐसे में 26 अगस्त को 147 में से 143 ट्रेनें समय पर रवाना हुईं।
विज्ञापन
विज्ञापन
डीआरएम का कहना है कि आगे प्रयास रहेगा कि ट्रेनों का समय से संचालन 100 प्रतिशत किया जाए।