{"_id":"690c14f8410c5d68310a6e76","slug":"jhansi-land-dealer-files-report-against-brother-accuses-him-of-selling-land-fraudulently-2025-11-06","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jhansi: जमीन कारोबारी ने भाई के खिलाफ दर्ज कराई रिपोर्ट, धोखाधड़ी करके बेचने का आरोप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jhansi: जमीन कारोबारी ने भाई के खिलाफ दर्ज कराई रिपोर्ट, धोखाधड़ी करके बेचने का आरोप
अमर उजाला नेटवर्क, झांसी
Published by: दीपक महाजन
Updated Thu, 06 Nov 2025 08:54 AM IST
सार
सिविल लाइंस निवासी जमीन कारोबारी भरत प्रेमानी ने धोखाधड़ी के आरोप में भाई योगेंद्र प्रेमानी एवं भतीजे मयंक प्रेमानी के खिलाफ नवाबाद थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।
विज्ञापन
पुलिस
- फोटो : प्रतीकात्मक
विज्ञापन
विस्तार
सिविल लाइंस निवासी जमीन कारोबारी भरत प्रेमानी ने धोखाधड़ी के आरोप में भाई योगेंद्र प्रेमानी एवं भतीजे मयंक प्रेमानी के खिलाफ नवाबाद थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।
भरत ने पुलिस को बताया कि वह केडी इंफ्रा सिटी, पुराना डमरू सिनेमा, रिद्धि-सिद्धि कांपलेक्स, एलएलपी, तारा देवी बिल्डटेक, बसेरा इंफ्राटेक समेत तमाम कंपनियों में अपने भाई के साथ पचास फीसदी का साझेदार है। उनके नाम लहर गिर्द में 334.57 वर्गमीटर जमीन है। उसके भाई योगेंद्र ने यह पूरी जमीन गलत तरीके से बेच दी। इसी तरह रक्सा में 2.348 हेक्टेअर समेत कई अन्य जगहों पर भूमि को बिना उनकी इजाजत के अकेले ही बेच दिया। इनको बेचने का अधिकार उसके भाई के पास नहीं है। योगेंद्र ने अपने पुत्र मयंक की मदद से यह फर्जीवाड़ा किया। जब उन्होंने इसका विरोध किया तब आरोपी ने उनको पीटकर घायल कर दिया।
नवाबाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है।
Trending Videos
भरत ने पुलिस को बताया कि वह केडी इंफ्रा सिटी, पुराना डमरू सिनेमा, रिद्धि-सिद्धि कांपलेक्स, एलएलपी, तारा देवी बिल्डटेक, बसेरा इंफ्राटेक समेत तमाम कंपनियों में अपने भाई के साथ पचास फीसदी का साझेदार है। उनके नाम लहर गिर्द में 334.57 वर्गमीटर जमीन है। उसके भाई योगेंद्र ने यह पूरी जमीन गलत तरीके से बेच दी। इसी तरह रक्सा में 2.348 हेक्टेअर समेत कई अन्य जगहों पर भूमि को बिना उनकी इजाजत के अकेले ही बेच दिया। इनको बेचने का अधिकार उसके भाई के पास नहीं है। योगेंद्र ने अपने पुत्र मयंक की मदद से यह फर्जीवाड़ा किया। जब उन्होंने इसका विरोध किया तब आरोपी ने उनको पीटकर घायल कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
नवाबाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है।