{"_id":"690c1e8b198794d1e90d4840","slug":"suspicious-death-of-newly-married-woman-she-was-returning-from-bageshwar-dham-2025-11-06","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jhansi: नवविवाहिता की संदिग्ध मौत...बाइक पर बागेश्वर धाम से लौट रही थी, पति का जवाब चौंकाने वाला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jhansi: नवविवाहिता की संदिग्ध मौत...बाइक पर बागेश्वर धाम से लौट रही थी, पति का जवाब चौंकाने वाला
अमर उजाला नेटवर्क, झांसी
Published by: दीपक महाजन
Updated Thu, 06 Nov 2025 10:49 AM IST
सार
मृतका के पति अरविंद का कहना है कि बाइक वह खुद चला रहा था जबकि उसका दोस्त जितेंद्र बीच में और मंजू पीछे बैठी हुई थी। मंजू के गिर जाने का उन लोगों को तुरंत पता नहीं चला।
विज्ञापन
मृतका मंजू, फाइल फोटो
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बागेश्वर धाम से दर्शन कर लौटते समय नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उसके साथ मौजूद पति का कहना है कि बाइक तेज रफ्तार में होने से वह गिर गई थी। इससे उसके सिर में गहरी चोट आ गई। अस्पताल लाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं, मायके पक्ष के लोग यह बात मानने को राजी नहीं हो रहे थे। उन्होंने पोस्टमार्टम हाउस पहुंचकर हंगामा किया। नाराज परिजन साजिश रचकर उसकी हत्या का आरोप लगा रहे थे। इस वजह से पोस्टमार्टम के बाद शव भी ससुरालजनों को लेकर जाने नहीं दिया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
दूसरी शादी की थी
मूल रूप से सीपरी बाजार के गोंदू कंपाउंड निवासी कल्पना उर्फ मंजू (35) ने 6 फरवरी 2025 को कोतवाली के सैंय्यर गेट निवासी अरविंद से दूसरा विवाह किया था। कल्पना ने एमबीए किया था जबकि अरविंद एक कंपनी में एमआर है। गांव में प्राइवेट क्लीनिक भी चलाता है। उसका कहना है कि मंगलवार सुबह पत्नी के साथ बाइक से छतरपुर बागेश्वर धाम दर्शन के लिए गया था। वहां गुरुग्राम में रहने वाला उसका दोस्त जितेंद्र भी पहुंचा था। तीनों ने वहां दर्शन-पूजन किया। शाम करीब पांच बजे उसने पत्नी के साथ ही जितेंद्र को भी बाइक पर बिठा लिया। तीनों बाइक से झांसी लौट रहे थे। जैसे ही वे बरुआसागर के आगे पहुंचे, अचानक मंजू बाइक से नीचे गिर पड़ी। सूचना मिलने पर मंजू के परिजन भी पहुंच गए।
बहन का आरोप छुपाई जा रही घटना
मंजू की बहन का आरोप था कि जानबूझकर सही घटना को छुपाया जा रहा है। वह लोग शिकायत लेकर एसएसपी कार्यालय भी पहुंचे। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव मायके पक्ष के हवाले कर दिया। सीओ टहरौली अरुण कुमार राय के मुताबिक, मौत की सही वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मालूम चलेगी।
हजम नहीं हो रहीं पति की बातें
मंजू की मौत के बाद उसके पति अरविंद की कही बातों पर मंजू के परिजनों को यकीन नहीं हो रहा। अरविंद ने बताया कि बाइक वह खुद चला रहा था जबकि उसका दोस्त जितेंद्र बीच में और मंजू पीछे बैठी हुई थी। उसका कहना था कि मंजू के गिर जाने का उन लोगों को तुरंत पता नहीं चला। मंजू के शरीर में चोट के तमाम निशान थे। बाइक से गिर जाने पर ऐसी चोट होने की गुजांइश कम है।
Trending Videos
दूसरी शादी की थी
मूल रूप से सीपरी बाजार के गोंदू कंपाउंड निवासी कल्पना उर्फ मंजू (35) ने 6 फरवरी 2025 को कोतवाली के सैंय्यर गेट निवासी अरविंद से दूसरा विवाह किया था। कल्पना ने एमबीए किया था जबकि अरविंद एक कंपनी में एमआर है। गांव में प्राइवेट क्लीनिक भी चलाता है। उसका कहना है कि मंगलवार सुबह पत्नी के साथ बाइक से छतरपुर बागेश्वर धाम दर्शन के लिए गया था। वहां गुरुग्राम में रहने वाला उसका दोस्त जितेंद्र भी पहुंचा था। तीनों ने वहां दर्शन-पूजन किया। शाम करीब पांच बजे उसने पत्नी के साथ ही जितेंद्र को भी बाइक पर बिठा लिया। तीनों बाइक से झांसी लौट रहे थे। जैसे ही वे बरुआसागर के आगे पहुंचे, अचानक मंजू बाइक से नीचे गिर पड़ी। सूचना मिलने पर मंजू के परिजन भी पहुंच गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
बहन का आरोप छुपाई जा रही घटना
मंजू की बहन का आरोप था कि जानबूझकर सही घटना को छुपाया जा रहा है। वह लोग शिकायत लेकर एसएसपी कार्यालय भी पहुंचे। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव मायके पक्ष के हवाले कर दिया। सीओ टहरौली अरुण कुमार राय के मुताबिक, मौत की सही वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मालूम चलेगी।
हजम नहीं हो रहीं पति की बातें
मंजू की मौत के बाद उसके पति अरविंद की कही बातों पर मंजू के परिजनों को यकीन नहीं हो रहा। अरविंद ने बताया कि बाइक वह खुद चला रहा था जबकि उसका दोस्त जितेंद्र बीच में और मंजू पीछे बैठी हुई थी। उसका कहना था कि मंजू के गिर जाने का उन लोगों को तुरंत पता नहीं चला। मंजू के शरीर में चोट के तमाम निशान थे। बाइक से गिर जाने पर ऐसी चोट होने की गुजांइश कम है।