{"_id":"690c17ecfc6cce1e6c02773a","slug":"jhansi-man-sentenced-to-four-years-imprisonment-for-sexually-assaulting-a-minor-2025-11-06","type":"story","status":"publish","title_hn":"झांसी: नाबालिग से अश्लील हरकत करने के दोषी को चार साल की कैद, चार वर्ष पुराने मामले में कोर्ट का फैसला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
झांसी: नाबालिग से अश्लील हरकत करने के दोषी को चार साल की कैद, चार वर्ष पुराने मामले में कोर्ट का फैसला
संवाद न्यूज एजेंसी, झांसी
Published by: दीपक महाजन
Updated Thu, 06 Nov 2025 09:07 AM IST
सार
नाबालिग से अश्लील हरकत करने पर युवक को दोषी ठहराते हुए कोर्ट ने चार साल की कैद समेत पांच हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है। यह फैसला अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश अनुभव द्विवेदी ने सुनाया।
विज्ञापन
नाबालिग से अश्लील हरकत के मामले में कोर्ट ने सुनाई सजा
- फोटो : सांकेतिक तस्वीर
विज्ञापन
विस्तार
चार साल पहले नाबालिग से अश्लील हरकत करने पर युवक को दोषी ठहराते हुए कोर्ट ने चार साल की कैद समेत पांच हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है। यह फैसला अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश अनुभव द्विवेदी ने सुनाया।
अभियोजन पक्ष के मुताबिक, कैंट निवासी युवक ने 17 अगस्त 2021 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उसने बताया कि उसकी 10 वर्षीय बेटी सुबह शौच के लिए जा रही थी। अंधेरे में नाले के पास माइकल उर्फ पुतैया ने उसकी बेटी को पकड़ लिया। उसके साथ अश्लील हरकत करने लगा। बेटी के शोर करने पर माइकल ने उसकी गर्दन पर हमला कर घायल कर दिया।
पुलिस ने मामला दर्ज कर माइकल को जेल भेज दिया। विवेचना के बाद पुलिस ने कोर्ट में आरोप पत्र दाखिल कर दिया। अभियोजन पक्ष की ओर से प्रस्तुत सुबूत को विश्वसनीय मानते हुए कोर्ट ने बुधवार को अभियुक्त को दोषी करार देते हुए चार साल की समेत पांच हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है।
Trending Videos
अभियोजन पक्ष के मुताबिक, कैंट निवासी युवक ने 17 अगस्त 2021 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उसने बताया कि उसकी 10 वर्षीय बेटी सुबह शौच के लिए जा रही थी। अंधेरे में नाले के पास माइकल उर्फ पुतैया ने उसकी बेटी को पकड़ लिया। उसके साथ अश्लील हरकत करने लगा। बेटी के शोर करने पर माइकल ने उसकी गर्दन पर हमला कर घायल कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस ने मामला दर्ज कर माइकल को जेल भेज दिया। विवेचना के बाद पुलिस ने कोर्ट में आरोप पत्र दाखिल कर दिया। अभियोजन पक्ष की ओर से प्रस्तुत सुबूत को विश्वसनीय मानते हुए कोर्ट ने बुधवार को अभियुक्त को दोषी करार देते हुए चार साल की समेत पांच हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है।