{"_id":"6937a9a0db0bb11e800a3bc4","slug":"jhansi-municipal-corporation-ward-33-difficult-to-pass-through-murga-fish-market-roads-damaged-2025-12-09","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Jhansi: नगर निगम वार्ड 33...मुर्गा मछली मार्केट से गुजरना दूभर, सड़कें क्षतिग्रस्त, नाला गंदगी से पटा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jhansi: नगर निगम वार्ड 33...मुर्गा मछली मार्केट से गुजरना दूभर, सड़कें क्षतिग्रस्त, नाला गंदगी से पटा
अमर उजाला नेटवर्क, झांसी
Published by: दीपक महाजन
Updated Tue, 09 Dec 2025 10:16 AM IST
सार
ओरछा गेट बाहर द्वितीय में मुर्गा मछली मार्केट होने से चारों तरफ दुर्गंध और गंदगी फैली रहती है। इसी के बगल में जूनियर हाईस्कूल बना हुआ है। यहां पढ़ने वाले बच्चों और स्टाफ को रोजाना इस मुसीबत का सामना करना पड़ता है।
विज्ञापन
लक्ष्मी तालाब में गंदगी का ढ़ेर
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
वार्ड 33 ओरछा गेट बाहर द्वितीय में मुर्गा मछली मार्केट होने से चारों तरफ दुर्गंध और गंदगी फैली रहती है। इसी के बगल में जूनियर हाईस्कूल बना हुआ है। यहां पढ़ने वाले बच्चों और स्टाफ को रोजाना इस मुसीबत का सामना करना पड़ता है। वार्ड में कई सड़कें भी क्षतिग्रस्त हैं। नाला भी गंदगी से पटा पड़ा है।
इस वार्ड की आबादी करीब 40 हजार है। यहां लक्ष्मीपुरम कॉलोनी, नंदू कॉलोनी, लक्ष्मीगेट बाहर का मोहल्ला, नारायण बाग के आसपास समेत कई मोहल्ले आते हैं। सब्जी मंडी से नारायण बाग जाने वाला मुख्य मार्ग है, इसमें जगह-जगह बड़े गड्ढे हो गए हैं। खासकर बारिश के दौरान काफी परेशानी होती है। पानी भर जाने से गड्ढे दिखाई नहीं देते और हादसे का खतरा बना रहता है। लक्ष्मीगेट से सटे नाले में गंदगी जमा है।
सफाई के नाम पर औपचारिकता
क्षेत्रवासियों ने बताया कि हर बार बारिश के सीजन से पहले सफाई की औपचारिकता की जाती है और वर्षा के दौरान जलभराव होता है। इसी तरह लक्ष्मीपुरम कॉलोनी, श्याम चौपड़ा मुक्तिधाम के पीछे समेत कई जगहों पर सड़कें टूटी और नालियां कच्ची हैं। इससे गंदा पानी सड़कों पर बहता रहता है।
पार्षद बोले- यह विकास कार्य हुए
ढाई किलोमीटर की सड़कें बनीं
नए पोल समेत 150 स्ट्रीट लाइटें लगीं
लक्ष्मीपुरम कॉलोनी से नाला निर्माण हुआ
आदर्श जूनियर हाईस्कूल का सुंदरीकरण हुआ
Trending Videos
इस वार्ड की आबादी करीब 40 हजार है। यहां लक्ष्मीपुरम कॉलोनी, नंदू कॉलोनी, लक्ष्मीगेट बाहर का मोहल्ला, नारायण बाग के आसपास समेत कई मोहल्ले आते हैं। सब्जी मंडी से नारायण बाग जाने वाला मुख्य मार्ग है, इसमें जगह-जगह बड़े गड्ढे हो गए हैं। खासकर बारिश के दौरान काफी परेशानी होती है। पानी भर जाने से गड्ढे दिखाई नहीं देते और हादसे का खतरा बना रहता है। लक्ष्मीगेट से सटे नाले में गंदगी जमा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सफाई के नाम पर औपचारिकता
क्षेत्रवासियों ने बताया कि हर बार बारिश के सीजन से पहले सफाई की औपचारिकता की जाती है और वर्षा के दौरान जलभराव होता है। इसी तरह लक्ष्मीपुरम कॉलोनी, श्याम चौपड़ा मुक्तिधाम के पीछे समेत कई जगहों पर सड़कें टूटी और नालियां कच्ची हैं। इससे गंदा पानी सड़कों पर बहता रहता है।
पार्षद बोले- यह विकास कार्य हुए
ढाई किलोमीटर की सड़कें बनीं
नए पोल समेत 150 स्ट्रीट लाइटें लगीं
लक्ष्मीपुरम कॉलोनी से नाला निर्माण हुआ
आदर्श जूनियर हाईस्कूल का सुंदरीकरण हुआ
मुर्गा मछली मार्केट के बाहर पड़ी गंदगी
- फोटो : संवाद
यह बोले क्षेत्रवासी
लक्ष्मीपुरम कॉलोनी में सड़क खराब है। नालियां कच्ची और टूटी होने से गंदा पानी सड़क पर बहता है। इससे आवागमन में परेशानी होती है। - एसके गुप्ता।
लक्ष्मीगेट के पास से गुजरे नाले की सफाई नहीं होती है, इसमें गंदगी जमा है। इसलिए बारिश में क्षेत्र में सड़कों पर पानी भर जाता है। - ओमप्रकाश गुप्ता।
श्याम चौपड़ा मुक्तिधाम के पीछे नाली कच्ची और जगह-जगह से क्षतिग्रस्त हो गई है। वाहन गड्ढे में फंस जाते हैं। लोग चोटिल भी होते हैं। - एकलव्य राय।
नारायण बाग जाने वाली सड़क क्षतिग्रस्त है। जगह-जगह गड्ढे हैं। मुर्गा मछली मार्केट के पास से निकलना ही दूभर है। दुर्गंध आती रहती है। - अभिषेक प्रजापति।
यह है जनप्रतिनिधि
पार्षदों और जनता के प्रस्तावों पर लगातार विकास कार्य करवाए गए हैं। वार्ड 33 में भी काफी कार्य हुए हैं। जो प्रस्ताव आए हैं, उन पर कार्य करवाया जाएगा। - राहुल कुमार यादव, अपर नगर आयुक्त।
वार्ड में लगातार विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। सड़क, नाली निर्माण के कई प्रस्ताव नगर निगम में दिए हुए हैं। अभी तक अधिकारी बजट की कमी का हवाला दे रहे थे। मगर अब बजट आने के बाद प्राथमिकता से कार्य करवाया जाएगा। - राहुल कुशवाहा, पार्षद, वार्ड 33
लक्ष्मीपुरम कॉलोनी में सड़क खराब है। नालियां कच्ची और टूटी होने से गंदा पानी सड़क पर बहता है। इससे आवागमन में परेशानी होती है। - एसके गुप्ता।
लक्ष्मीगेट के पास से गुजरे नाले की सफाई नहीं होती है, इसमें गंदगी जमा है। इसलिए बारिश में क्षेत्र में सड़कों पर पानी भर जाता है। - ओमप्रकाश गुप्ता।
श्याम चौपड़ा मुक्तिधाम के पीछे नाली कच्ची और जगह-जगह से क्षतिग्रस्त हो गई है। वाहन गड्ढे में फंस जाते हैं। लोग चोटिल भी होते हैं। - एकलव्य राय।
नारायण बाग जाने वाली सड़क क्षतिग्रस्त है। जगह-जगह गड्ढे हैं। मुर्गा मछली मार्केट के पास से निकलना ही दूभर है। दुर्गंध आती रहती है। - अभिषेक प्रजापति।
यह है जनप्रतिनिधि
पार्षदों और जनता के प्रस्तावों पर लगातार विकास कार्य करवाए गए हैं। वार्ड 33 में भी काफी कार्य हुए हैं। जो प्रस्ताव आए हैं, उन पर कार्य करवाया जाएगा। - राहुल कुमार यादव, अपर नगर आयुक्त।
वार्ड में लगातार विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। सड़क, नाली निर्माण के कई प्रस्ताव नगर निगम में दिए हुए हैं। अभी तक अधिकारी बजट की कमी का हवाला दे रहे थे। मगर अब बजट आने के बाद प्राथमिकता से कार्य करवाया जाएगा। - राहुल कुशवाहा, पार्षद, वार्ड 33