{"_id":"6939c1bc7df2e8744e09f1d5","slug":"two-teachers-died-in-the-collision-lalitpur-news-c-11-1-jhs1030-697710-2025-12-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lalitpur News: वैन–टैंकर की टक्कर में दो अध्यापिकाओं की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lalitpur News: वैन–टैंकर की टक्कर में दो अध्यापिकाओं की मौत
विज्ञापन
कोतवाली में खड़ा टैंकर
विज्ञापन
झांसी से तालबेहट जा रही थीं शिक्षिकाएं, माताटीला कट के पास हुआ हादसा
संवाद न्यूज एजेंसी
तालबेहट (ललितपुर)। राष्ट्रीय राजमार्ग-44 पर बुधवार सुबह झांसी से तालबेहट आ रही शिक्षिकाओं से भरी वैन सड़क किनारे खड़े एक टैंकर से जा भिड़ी। भीषण टक्कर में वैन में सवार शिक्षिका आरती शर्मा (36) और ज्योति सुंदररानी ( 35) की मौत हो गई। वैन चालक और तीन अन्य शिक्षिकाएं घायल हो गईं।
हादसा सुबह तब हुआ जब बिजरौठा क्षेत्र में तैनात शिक्षिकाओं को लेकर वैन झांसी से तालबेहट की ओर आ रही थी। वैन में आरती शर्मा , आरती साहू , आरती देवी, ज्योति सुंदररानी और सुभाषिनी सवार थीं। वैन हंसारी निवासी हरी सिंह चला रहा था। माताटीला कट के पास वैन अचानक सड़क किनारे खड़े टैंकर से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि वैन का आगे का हिस्सा और छत बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। राहगीरों और स्थानीय लोगों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया।
सूचना पाकर पुलिस मौके पहुंची और घायलों को सीएचसी तालबेहट लाया गया। जहां डॉक्टरों ने आरती शर्मा को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल आरती देवी, ज्योति सुंदररानी और चालक हरी सिंह को मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर कर दिया गया। उपचार के दौरान ज्योति सुंदररानी का भी निधन हो गया। चालक की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। प्राथमिक जांच में अनुमान लगाया जा रहा है कि हादसा चालक को झपकी आने से हुआ। हालांकि पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है।
शोक में डूबे परिवार, एक साल की बच्ची से छिना मां का आंचल
आरती शर्मा के पति विनोद शर्मा प्राइवेट बैंक में नौकरी करते हैं। उनकी दो पुत्रियां हैं, जिनमें से छोटी बच्ची की उम्र मात्र एक साल है। ज्योति सुंदररानी के पति प्रशांत सुंदरानी अधिवक्ता हैं। उनके एक पुत्र व एक पुत्री है।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
तालबेहट (ललितपुर)। राष्ट्रीय राजमार्ग-44 पर बुधवार सुबह झांसी से तालबेहट आ रही शिक्षिकाओं से भरी वैन सड़क किनारे खड़े एक टैंकर से जा भिड़ी। भीषण टक्कर में वैन में सवार शिक्षिका आरती शर्मा (36) और ज्योति सुंदररानी ( 35) की मौत हो गई। वैन चालक और तीन अन्य शिक्षिकाएं घायल हो गईं।
हादसा सुबह तब हुआ जब बिजरौठा क्षेत्र में तैनात शिक्षिकाओं को लेकर वैन झांसी से तालबेहट की ओर आ रही थी। वैन में आरती शर्मा , आरती साहू , आरती देवी, ज्योति सुंदररानी और सुभाषिनी सवार थीं। वैन हंसारी निवासी हरी सिंह चला रहा था। माताटीला कट के पास वैन अचानक सड़क किनारे खड़े टैंकर से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि वैन का आगे का हिस्सा और छत बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। राहगीरों और स्थानीय लोगों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
सूचना पाकर पुलिस मौके पहुंची और घायलों को सीएचसी तालबेहट लाया गया। जहां डॉक्टरों ने आरती शर्मा को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल आरती देवी, ज्योति सुंदररानी और चालक हरी सिंह को मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर कर दिया गया। उपचार के दौरान ज्योति सुंदररानी का भी निधन हो गया। चालक की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। प्राथमिक जांच में अनुमान लगाया जा रहा है कि हादसा चालक को झपकी आने से हुआ। हालांकि पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है।
शोक में डूबे परिवार, एक साल की बच्ची से छिना मां का आंचल
आरती शर्मा के पति विनोद शर्मा प्राइवेट बैंक में नौकरी करते हैं। उनकी दो पुत्रियां हैं, जिनमें से छोटी बच्ची की उम्र मात्र एक साल है। ज्योति सुंदररानी के पति प्रशांत सुंदरानी अधिवक्ता हैं। उनके एक पुत्र व एक पुत्री है।

कोतवाली में खड़ा टैंकर