सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Jhansi News ›   Kidnapped teenager returns home after a year and a quarter: Begging to feed himself

अपहृत किशोर सवा साल बाद पहुंचा घर: भीख मांगकर भरता रहा पेट, यात्री की मदद से कंट्रोल रूम में सुनाई दास्तां

संवाद न्यूज एजेंसी, झांसी Published by: दीपक महाजन Updated Wed, 10 Dec 2025 11:42 PM IST
सार

बस्ती में स्कूल जाते समय एक 15 वर्षीय किशोर का अपहरण कर उसे ट्रेन से झांसी लाया गया। अपहर्ता यहां ट्रेन बदलकर उसे कहीं और ले जाना चाहता था, लेकिन अचानक वह उसके चंगुल से छूट गया।

विज्ञापन
Kidnapped teenager returns home after a year and a quarter: Begging to feed himself
जीआरपी। - फोटो : istock
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बस्ती से करीब सवा साल पहले अपहृत सातवीं के छात्र को जीआरपी ने बरामद कर बृहस्पतिवार को वहां की पुलिस के सुपुर्द कर दिया। किशोर ने बताया कि ट्रेन बदलने के लिए झांसी स्टेशन पर उतरने के बाद अपहर्ता के चंगुल से छूट गया था। इसके बाद वह झांसी सहित भोपाल व रानी कमलापति स्टेशन पर कामकाज व भीख मांगकर जीवन-यापन करता रहा। परिजनों की याद आई तो उसने एक यात्री के मोबाइल से कंट्रोल रूम को सूचना दी।
Trending Videos


स्कूल जाते समय हुआ था अपहरण
बस्ती जिले के गांव महरीपुर, थाना नगर बस्ती का 15 वर्षीय किशोर गांव मरवटिया बाबू, थाना बस्ती में अपने नाना के साथ रहता था। वह बेलाड़ी स्थित इंटर कॉलेज में सातवीं कक्षा का छात्र था। किशोर ने जीआरपी को बताया कि वह 20 सितंबर 2024 को स्कूल गया था, जहां से उसका अपहरण कर उसे ट्रेन से झांसी लाया गया। अपहर्ता यहां ट्रेन बदलकर उसे कहीं और ले जाना चाहता था, लेकिन अचानक वह उसके चंगुल से छूट गया।
विज्ञापन
विज्ञापन


भीख मांगकर किया गुजारा
अकेले झांसी में खड़े किशोर को जब कुछ समझ नहीं आया और भूख से परेशान हुआ तो वह यात्रियों से भीख मांगना शुरू कर दिया। कभी झांसी तो कभी भोपाल, इटारसी, रानी कमलापति स्टेशन व ट्रेनों में कामकाज व भीख मांगकर सवा साल गुजार दिया। झांसी स्टेशन पर आने के बाद जब उसे परिवार की याद सताने लगी तो उसने एक यात्री को आपबीती सुनाई। इसके बाद यात्री की मोबाइल से किशोर ने कंट्रोल रूम में फोन कर पूरा वाकया सुनाया। इसकी सूचना कंट्रोल रूम ने जीआरपी झांसी को दी।

जीआरपी ने परिजनों से मिलाया
थाना प्रभारी रावेंद्र कुमार मिश्रा ने उक्त यात्री से संपर्क किया। यात्री ने खुद का नाम सुमित बताया और कहा कि वह केरला एक्सप्रेस से जा रहा है। किशोर ने उसी के नंबर से फोन किया था। उसके पास किशोर की फोटो है। थाना प्रभारी ने फोटो मांगकर प्लेटफार्म चार एवं पांच पर घूम रहे किशोर की पहचान कर उसे बरामद कर लिया। जीआरपी थाना प्रभारी ने बताया कि बाल कल्याण अधिकारी व पुलिसकर्मियों के सहयोग से जब जीआरपी ने बस्ती नगर पुलिस से संपर्क किया तो अपहरण के प्राथमिकी की जानकारी हुई। बस्ती पुलिस जीआरपी थाने पहुंची। आवश्यक कार्रवाई के बाद बच्चे को बस्ती पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया।

मां की मौत के बाद पिता ने कर ली थी दूसरी शादी
बरामद किशोर ने बताया कि उसकी मां की मौत के बाद पिता ने दूसरी शादी कर ली थी। इस कारण वह दो साल की उम्र में अपने नाना के घर आ गया था। वहीं रहकर पढ़ रहा था। सवा साल पहले हुए अपहरण के बाद उसे नाना की याद आ रही थी।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed