सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Jhansi News ›   Jhansi: BLO consumed poison, said- he took this step due to workload.

Jhansi: बीएलओ ने खाया जहर, बोला- काम के बोझ से परेशान होकर उठाया कदम, मौके पर पहुंचे अफसरों ने जाना हाल

संवाद न्यूज एजेंसी, झांसी Published by: दीपक महाजन Updated Thu, 11 Dec 2025 12:08 AM IST
सार

बीएलओ ने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया है। गंभीर हालत में उसे झांसी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। वर्तमान में वह ग्राम पंचायत भानपुरा में रोजगार सेवक के पद पर कार्यरत है।

विज्ञापन
Jhansi: BLO consumed poison, said- he took this step due to workload.
सीएचसी में बीएलओ का हाल लेतीं एसडीएम श्वेता साहू - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मऊरानीपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बुधवार की शाम ग्राम पंचायत भानपुरा निवासी नाथूराम (43) ने जहर खा लिया। वह भानपुरा में रोजगार सेवक के पद पर कार्यरत है। नाथूराम ने बताया कि वह बीएलओ का काम के अलावा और भी कार्य देख रहा है।
Trending Videos


काम के दबाव में उठाया कदम
बीएलओ का कहना है कि एसआईआर व विभागीय कार्य के दबाव के चलते विषाक्त पदार्थ का सेवन किया है। केवाईसी करने के लिए चेहरे की फोटो लग रही है, लेकिन गांव में नेटवर्क नहीं आने से वह परेशान है। लगातार अधिकारी उस पर एसआईआर व केवाईसी फीडिंग के लिए दबाव बना रहे थे। जिसके चलते आज शाम उसने यह कदम उठाया है। जानकारी मिलने पर पुत्र निर्देश उपचार के लिए मऊरानीपुर अस्पताल लाया। यहां प्राथमिक उपचार किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन



सीएचसी में विषाक्त के सेवन को लेकर जानकारी देता बीएलओ नाथूराम...


 

Jhansi: BLO consumed poison, said- he took this step due to workload.
अस्पताल में अपना दर्द बयां करता बीएलओ - फोटो : संवाद
सूचना पर दौड़ा प्रशासनिक अमला
जैसे ही प्रशासन को बीएलओ के जहर खाने की सूचना मिली तो आनन-फानन में अफसर मौके पर पहुंचे। प्रशासनिक अमले से उपजिलाधिकारी श्वेता साहू, तहसीलदार ललित कुमार पांडे, नायक तहसीलदार अमित कुमार मुदगिल, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. आरजे सिंह मौके पर पहुंचे। पीड़ित का हाल जाना। हालत में सुधार न होने पर प्राथमिक उपचार बाद उसे झांसी रिफर कर दिया गया। वहीं, उपजिलाधिकारी श्वेता साहू ने बताया कि उक्त बीएलओ के द्वारा एक हफ्ते पूर्व एसआईआर का कार्य पूर्ण कर लिया गया था। ब्लॉक की मनरेगा केवाईसी का कार्य कर रहा था। यदि वह बीएलओ का कार्य कर रहा था तो उसकी जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।

इनका यह है कहना
मऊरानीपुर विकास खंड के रोजगार सेवक नाथूराम ने एक सप्ताह पहले ही एसआईआर कार्य पूरा कर लिया था। पिछले एक सप्ताह से उनसे एसआईआर के संबंध में कोई संपर्क नहीं किया गया। उनकी ओर से किसी अन्य कारण से यह कदम उठाया गया। इसकी जांच कर कार्रवाई की जाएगी। अभी नाथूराम की स्थिति सामान्य है। - शिव प्रताप शुक्ला, अपर जिलाधिकारी एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी (प्रशासन)


मामले की जानकारी देते शिव प्रताप शुक्ला, अपर जिलाधिकारी...

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed