{"_id":"6939c48a568c010e570f8e34","slug":"jhansi-former-mla-deep-narayan-s-surety-sent-to-jail-list-of-helpers-prepared-2025-12-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jhansi: पूर्व विधायक दीपनारायण के जमानतदार को भेजा जेल, मददगार 180 लोगों की पुलिस ने बनाई सूची","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jhansi: पूर्व विधायक दीपनारायण के जमानतदार को भेजा जेल, मददगार 180 लोगों की पुलिस ने बनाई सूची
अमर उजाला नेटवर्क, झांसी
Published by: दीपक महाजन
Updated Thu, 11 Dec 2025 12:36 AM IST
सार
पूर्व विधायक दीपनारायण एवं अनिल यादव उर्फ मामा की तलाश में पुलिस टीम लगी है। पुलिस को छानबीन में मालूम चला कि पूर्व विधायक को ऋषि यादव की ओर से मदद पहुंचाई जा रही है। पुलिस ने 180 लोगों की एक सूची भी तैयार की है। इनके खिलाफ भी कार्रवाई की तैयारी है।
विज्ञापन
पूर्व विधायक दीपनारायण सिंह यादव
- फोटो : फेसबुक
विज्ञापन
विस्तार
डकैती, रंगदारी समेत कई संगीन धाराओं में नामजद पूर्व विधायक दीप नारायण यादव को पुलिस अब तक तलाश नहीं सकी। ऐसे में पुलिस ने पूर्व विधायक के करीबियों पर शिकंजा कसना शुरू किया है। बुधवार को मोंठ पुलिस ने पूर्व विधायक के कई मामलों में जमानतदार मोंठ के पर्थरा गांव निवासी ऋषि यादव के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर कोर्ट के सामने पेश किया। कोर्ट ने आरोपी ऋषि को जेल भेज दिया।
पूर्व विधायक के करीबियों पर पुलिस कस रही शिकंजा
थाना प्रभारी राजेश पाल सिंह के मुताबिक वांछित पूर्व विधायक दीपनारायण यादव एवं अनिल यादव उर्फ मामा की तलाश में टीम लगी है। छानबीन करने पर मालूम चला कि पूर्व विधायक को ऋषि यादव की ओर से मदद पहुंचाई जा रही है। ऋषि खाना समेत अन्य मदद पूर्व विधायक तक पहुंचा रहा है। वाहन पर बैठाकर चुपचाप उनको छोड़ आता है। थाने में चल रही गतिविधि की जानकारी भी पूर्व विधायक तक पहुंचाता है। एक दिसंबर को उसे नोटिस भेजकर इससे दूर रहने को कहा गया था। इसके बावजूद उसने अपनी हरकतें बंद नहीं की। मोंठ पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने पूर्व विधायक की मदद करने वाले करीब 180 लोगों की एक सूची भी तैयार की है। इनके खिलाफ भी कार्रवाई की तैयारी है। एसएसपी बीबी जीटीएस मूर्ति का कहना है कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार काम कर रही है।
पूर्व विधायक के खिलाफ विभिन्न थानों में 65 मुकदमें
गरौठा से पूर्व विधायक रहे दीपनारायण सिंह यादव के खिलाफ झांसी, कन्नौज, लखनऊ में कुल 65 प्राथमिकी दर्ज हैं। सर्वाधिक 30 मामले मोंठ थाने में दर्ज हैं जबकि नवाबाद, सीपरी बाजार, बबीना, गुरसराय, गरौठा, चिरगांव, एरच, शाहजहांपुर थाने में भी पूर्व विधायक के खिलाफ कई गंभीर मामले दर्ज हैं। कुख्यात गैंगस्टर लेखराज को जेल से छुड़ाने के मामले में भी पूर्व विधायक के खिलाफ झांसी समेत कन्नौज में रिपोर्ट दर्ज कराई गई। लखनऊ के हजरतगंज थाने में उनके खिलाफ आईपीसी की धाराओं में कई साल पहले मामला दर्ज कराया गया था। झांसी के सतर्कता अधिष्ठान ने भी उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। इस मामले की जांच अब कानपुर इकाई कर रही है। विभिन्न थानों में पूर्व विधायक के खिलाफ दर्ज अधिकांश मामले गुंडा एक्ट, हत्या का प्रयास, धोखाधड़ी, आपराधिक षडयंत्र जैसी गंभीर धाराओं में दर्ज हैं।
Trending Videos
पूर्व विधायक के करीबियों पर पुलिस कस रही शिकंजा
थाना प्रभारी राजेश पाल सिंह के मुताबिक वांछित पूर्व विधायक दीपनारायण यादव एवं अनिल यादव उर्फ मामा की तलाश में टीम लगी है। छानबीन करने पर मालूम चला कि पूर्व विधायक को ऋषि यादव की ओर से मदद पहुंचाई जा रही है। ऋषि खाना समेत अन्य मदद पूर्व विधायक तक पहुंचा रहा है। वाहन पर बैठाकर चुपचाप उनको छोड़ आता है। थाने में चल रही गतिविधि की जानकारी भी पूर्व विधायक तक पहुंचाता है। एक दिसंबर को उसे नोटिस भेजकर इससे दूर रहने को कहा गया था। इसके बावजूद उसने अपनी हरकतें बंद नहीं की। मोंठ पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने पूर्व विधायक की मदद करने वाले करीब 180 लोगों की एक सूची भी तैयार की है। इनके खिलाफ भी कार्रवाई की तैयारी है। एसएसपी बीबी जीटीएस मूर्ति का कहना है कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार काम कर रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पूर्व विधायक के खिलाफ विभिन्न थानों में 65 मुकदमें
गरौठा से पूर्व विधायक रहे दीपनारायण सिंह यादव के खिलाफ झांसी, कन्नौज, लखनऊ में कुल 65 प्राथमिकी दर्ज हैं। सर्वाधिक 30 मामले मोंठ थाने में दर्ज हैं जबकि नवाबाद, सीपरी बाजार, बबीना, गुरसराय, गरौठा, चिरगांव, एरच, शाहजहांपुर थाने में भी पूर्व विधायक के खिलाफ कई गंभीर मामले दर्ज हैं। कुख्यात गैंगस्टर लेखराज को जेल से छुड़ाने के मामले में भी पूर्व विधायक के खिलाफ झांसी समेत कन्नौज में रिपोर्ट दर्ज कराई गई। लखनऊ के हजरतगंज थाने में उनके खिलाफ आईपीसी की धाराओं में कई साल पहले मामला दर्ज कराया गया था। झांसी के सतर्कता अधिष्ठान ने भी उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। इस मामले की जांच अब कानपुर इकाई कर रही है। विभिन्न थानों में पूर्व विधायक के खिलाफ दर्ज अधिकांश मामले गुंडा एक्ट, हत्या का प्रयास, धोखाधड़ी, आपराधिक षडयंत्र जैसी गंभीर धाराओं में दर्ज हैं।