{"_id":"6939b253c4ec4537dd0c95de","slug":"jhansi-forest-officer-s-bride-adamant-on-marrying-her-constable-lover-2025-12-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jhansi: सिपाही प्रेमी से शादी करने पर अड़ी वन दरोगा की दुल्हन, थाने में घंटों चली पंचायत, पिता की हालत बिगड़ी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jhansi: सिपाही प्रेमी से शादी करने पर अड़ी वन दरोगा की दुल्हन, थाने में घंटों चली पंचायत, पिता की हालत बिगड़ी
अमर उजाला नेटवर्क, झांसी
Published by: दीपक महाजन
Updated Wed, 10 Dec 2025 11:18 PM IST
सार
युवती का सिपाही के साथ काफी समय से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। इसी बीच परिजनों ने उसकी शादी वन दरोगा से तय कर दी। चार दिसंबर को तिलक की रस्म भी हो गई। लेकिन अगले दिन युवती अपने प्रेमी सिपाही के साथ प्रयागराज पहुंच कर शादी कर ली।
विज्ञापन
सिपाही प्रेमी से शादी करने पर अड़ी वन दरोगा की दुल्हन।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बबीना निवासी युवती वन दरोगा से शादी न कर पीएसी में तैनात सिपाही प्रेमी से विवाह करने पर अड़ गई। परिजनों के राजी न होने पर दोनों घर से भाग गए। युवती के परिजनों को यह बात नागवार गुजरी। उन्होंने सिपाही के खिलाफ बबीना थाने में तहरीर दी। बुधवार को पुलिस ने दोनों पक्षों को बुलाया। सिपाही के साथ थाने पहुंची युवती ने पुलिस के सामने भी परिजनों के साथ जाने से इंकार कर दिया। युवती की बात सुनकर पिता की हालत बिगड़ गई। वह थाना परिसर में अचेत होकर गिर पड़े। पुलिस ने उनको मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया। उधर, घंटों पंचायत के बावजूद युवती अपने रवैये पर अड़ी रही। आखिरकार पुलिस ने युवती को सिपाही के साथ जाने दिया।
युवती और सिपाही ने प्रयागराज में की शादी
बबीना के मुरारी गांव का गोलू भार्गव कानपुर के 37वीं पीएसी वाहिनी में सिपाही है। एक सजातीय युवती से उसके कई साल से प्रेम संबंध हैं लेकिन युवती के परिजनों को यह रिश्ता मंजूर नहीं है। उन लोगों ने युवती का विवाह वन विभाग में तैनात दरोगा से तय कर दिया। चार दिसंबर को तिलक की रस्म भी हो गई। इसके बाद युवती सहेली से मिलने के बहाने घर से निकली और सिपाही प्रेमी के साथ चली गई। पांच दिसंबर को दोनों ने प्रयागराज पहुंचकर मंदिर में शादी रचा ली। सिपाही गोलू ने हाईकोर्ट में सुरक्षा की गुहार लगाते हुए याचिका दाखिल कर दी। उधर, युवती के परिजनों ने सिपाही पर पुत्री की हत्या करने के लिए अपहरण का आरोप लगाते हुए तहरीर दी।
बेटी को सिपाही के साथ जाते देख पिता की हालत बिगड़ी
आठ दिसंबर को बबीना थाना प्रभारी तुलसीराम पांडेय को वीडियो कॉल कर सिपाही ने युवती को सुरक्षित बताया। दोनों पक्षों को पुलिस ने थाने बुलाया। बुधवार दोपहर में सिपाही गोलू युवती के साथ बबीना थाने पहुंचा। यहां दोनों ने खुद को बालिग बताते हुए शादी कर लेने की बात बताई। युवती के परिजन भी थाने पहुंचे। वे उसे अपने साथ ले जाना चाहते थे। उसे समझाने की कोशिश की लेकिन युवती सिपाही प्रेमी के साथ रहने पर अड़ गई। युवती का रवैया देख पिता की अचानक तबीयत बिगड़ गई। उनके बेटे ने जहर निगलने की बात कहते हुए हंगामा शुरू कर दिया, हालांकि अस्पताल ले जाने पर उनके जहर निगलने की पुष्टि नहीं हुई।
पुलिस बोली- युवती बालिग
थाना प्रभारी तुलसीराम पांडेय का कहना है कि युवती के पिता को बीपी की समस्या थी। इस वजह से उनकी तबीयत खराब हुई। अब उनकी तबीयत ठीक है। युवती के बालिग होने से उसे सिपाही के साथ जाने दिया गया।
Trending Videos
युवती और सिपाही ने प्रयागराज में की शादी
बबीना के मुरारी गांव का गोलू भार्गव कानपुर के 37वीं पीएसी वाहिनी में सिपाही है। एक सजातीय युवती से उसके कई साल से प्रेम संबंध हैं लेकिन युवती के परिजनों को यह रिश्ता मंजूर नहीं है। उन लोगों ने युवती का विवाह वन विभाग में तैनात दरोगा से तय कर दिया। चार दिसंबर को तिलक की रस्म भी हो गई। इसके बाद युवती सहेली से मिलने के बहाने घर से निकली और सिपाही प्रेमी के साथ चली गई। पांच दिसंबर को दोनों ने प्रयागराज पहुंचकर मंदिर में शादी रचा ली। सिपाही गोलू ने हाईकोर्ट में सुरक्षा की गुहार लगाते हुए याचिका दाखिल कर दी। उधर, युवती के परिजनों ने सिपाही पर पुत्री की हत्या करने के लिए अपहरण का आरोप लगाते हुए तहरीर दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
बेटी को सिपाही के साथ जाते देख पिता की हालत बिगड़ी
आठ दिसंबर को बबीना थाना प्रभारी तुलसीराम पांडेय को वीडियो कॉल कर सिपाही ने युवती को सुरक्षित बताया। दोनों पक्षों को पुलिस ने थाने बुलाया। बुधवार दोपहर में सिपाही गोलू युवती के साथ बबीना थाने पहुंचा। यहां दोनों ने खुद को बालिग बताते हुए शादी कर लेने की बात बताई। युवती के परिजन भी थाने पहुंचे। वे उसे अपने साथ ले जाना चाहते थे। उसे समझाने की कोशिश की लेकिन युवती सिपाही प्रेमी के साथ रहने पर अड़ गई। युवती का रवैया देख पिता की अचानक तबीयत बिगड़ गई। उनके बेटे ने जहर निगलने की बात कहते हुए हंगामा शुरू कर दिया, हालांकि अस्पताल ले जाने पर उनके जहर निगलने की पुष्टि नहीं हुई।
पुलिस बोली- युवती बालिग
थाना प्रभारी तुलसीराम पांडेय का कहना है कि युवती के पिता को बीपी की समस्या थी। इस वजह से उनकी तबीयत खराब हुई। अब उनकी तबीयत ठीक है। युवती के बालिग होने से उसे सिपाही के साथ जाने दिया गया।