{"_id":"68c3a017e050807f3002a17c","slug":"jhansi-notice-to-the-chief-engineer-of-the-electricity-department-accused-of-not-completing-the-work-on-time-2025-09-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jhansi: बिजली विभाग के मुख्य अभियंता को नोटिस, कार्याें को समय से पूर्ण न करने का आरोप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jhansi: बिजली विभाग के मुख्य अभियंता को नोटिस, कार्याें को समय से पूर्ण न करने का आरोप
संवाद न्यूज एजेंसी, झांसी
Published by: दीपक महाजन
Updated Fri, 12 Sep 2025 09:53 AM IST
विज्ञापन
सार
प्रबंध निदेशक नितीश कुमार ने झांसी मंडल के मुख्य अभियंता को नोटिस जारी किया है। उनसे 7 दिन में जवाब मांगा है। यदि वह संतोषजनक जवाब नहीं देते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की बात कही गई है।

नोटिस।
- फोटो : amar ujala
विज्ञापन
विस्तार
बिजली सुधार कार्याें को समय से पूर्ण न करने के आरोप में दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के प्रबंध निदेशक नितीश कुमार ने झांसी मंडल के मुख्य अभियंता को नोटिस जारी किया है। उनसे 7 दिन में जवाब मांगा है। यदि वह संतोषजनक जवाब नहीं देते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की बात कही गई है।

पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष डॉ. आशीष गोयल ने 18 जुलाई 2025 को समीक्षा बैठक में आवंटित कार्याें को लेकर कानपुर द्वितीय, अलीगढ़, फिरोजाबाद, बांदा समेत झांसी के मुख्य अभियंताओं को सख्त निर्देश देते हुए 7 दिन के भीतर कार्याें में सुधार लाते हुए रिपोर्ट मांगी थी। इसी क्रम में 26 अगस्त को दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक नीतिश कुमार ने समीक्षा की तो झांसी मंडल में कोई सुधार नहीं पाया गया। पाया कि 2435 आवंटित कार्याें के सापेक्ष केवल 1155 कार्याें का विवरण दिया गया। यह प्रगति केवल 47 प्रतिशत के आसपास रही।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस मामले में एमडी ने कड़ी नाराजगी प्रकट की और मुख्य अभियंता केपी खान को नोटिस जारी किया। साथ ही 7 दिन के भीतर उनसे स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए। यदि वह ऐसा नहीं करते हैं तो कार्रवाई की भी बात कही गई।