सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Jhansi News ›   Jhansi: People have to wait in queue from morning till evening for Aadhar.

Jhansi: आधार के लिए सुबह से शाम तक कतार में करना पड़ रहा इंतजार, एक सेंटर पर औसतन 100 में हो पा रहा संशोधन

संवाद न्यूज एजेंसी, झांसी Published by: दीपक महाजन Updated Thu, 30 Oct 2025 08:59 AM IST
सार

विकास भवन स्थित सेंटर पर लोगों ने बताया कि वे सेंटर खुलने से पहले ही पहुंच गए थे। आवेदकों की संख्या 200 के पार पहुंचने पर 100 लोगों को कूपन बांटे गए। 100 से अधिक लोग निराश होकर वापस चले गए, इनमें अधिकांशत: महिला और बच्चे शामिल रहे।

विज्ञापन
Jhansi: People have to wait in queue from morning till evening for Aadhar.
आधार कार्ड (aadhaar card) - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पांच वर्ष से कम उम्र के बच्चों के आधार कार्ड बनवाने और पहले की खामियों को ठीक कराने के लिए सेंटरों पर आवेदकों की कतार लग रही है। लोग खाना-पीना छोड़ सुबह से शाम तक अपनी बारी आने का इंतजार कर रहे हैं। एक सेंटर पर बमुश्किल 100 लोगों के ही आधार संबंधी कार्य हो पा रहे हैं। कई को मायूस होकर घर लौटना पड़ रहा है।
Trending Videos


आधार बनवाने और इसमें संशोधन कराने की सुविधा डाकघरों के अलावा बैंकों में दी गई है। इन दिनों झांसी के प्रधान डाकघर समेत अन्य और विकास भवन स्थित सेंटर पर आधार संबंधी कार्य के लिए भारी भीड़ उमड़ रही है। बुधवार दोपहर में संवाद न्यूज एजेंसी ने विकास भवन और प्रधान डाकघर स्थित आधार केंद्रों की पड़ताल की। विकास भवन स्थित सेंटर पर लोगों ने बताया कि वे सेंटर खुलने से पहले ही पहुंच गए थे। आवेदकों की संख्या 200 के पार पहुंचने पर 100 लोगों को कूपन बांटे गए। 100 से अधिक लोग निराश होकर वापस चले गए, इनमें अधिकांशत: महिला और बच्चे शामिल रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन


यहां ऑपरेटर राहुल पाल ने बताया कि बच्चों के नए आधार कार्ड और पुराने में संशोधन किया जा रहा है। रोजाना 70-80 लोगों का संशोधन हो पा रहा है। जो छूट जाते हैं उन्हें अगले दिन बुलाया जाता है। प्रधान डाकघर स्थित सेंटर पर भी लोग अपनी बारी आने का इंतजार करते दिखाई दिए। बताया कि सुबह में जिन लोगों को टोकन मिल जाता है, उनका तो आधार संबंधी कार्य हो जाता है, बाकी लोग घर लौट जाते हैं। ऐसे में सुबह जल्दी घर से बिना चाय पानी के निकलना पड़ता है।


डाकघर के 52 तो कुल 92 सेंटर संचालित

आधार संशोधन के लिए डाकघर और बैंक के साथ कुछ चुनिंदा जगहों पर सुविधा दी गई है। डाक विभाग की ओर से प्रधान डाकघर में दो, सिटी, सीपरी बाजार, प्रेमनगर शाखा में ये सेंटर संचालित हैं। मऊरानीपुर में 2, बरुआसागर, रानीपुर, गुरसराय, मोंठ, बबीना डाकघरों में भी यह सुविधा दी गई है। विकास भवन में एक सेंटर, बीएसएनएल और अन्य जगहों पर संशोधन की प्रक्रिया चल रही है।


यह बोले आवेदक

बरुआसागर निवासी प्रताप सिंह ने बताया कि उन्हें वृद्धावस्था पेंशन मिलती थी, लेकिन आधार अपडेट न होने के चलते रोक दी गई। वह एक साल से चक्कर काट रहे हैं, लेकिन आधार संशोधन की प्रक्रिया पूर्ण नहीं हो पा रही है।

जयहिंद पाल ने बताया कि उनका आधार पंजीकरण काफी पहले का है। फोटो और अन्य कुछ संशोधन कराने हैं। बीमार होने के बाद भी वह लाइन में लगे रहे। दोपहर में नंबर आने के बाद प्रक्रिया पूर्ण हो सकी।

इनका है कहना

डाक विभाग झांसी के प्रवर अधीक्षक वरुण मिश्रा का कहना है कि नए आवेदनों के मुकाबले संशोधन के लिए काफी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। जहां ज्यादा भीड़ है, वहां दो काउंटर संचालित किए जा रहे हैं। डाक विभाग की ओर से झांसी मंडल में कुल 52 आधार संशोधन केंद्र कार्यरत हैं।
 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed