सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Jhansi News ›   Jhansi: Train seats are full two months before Diwali and Chhath, passengers are now waiting for special train

Jhansi: दिवाली और छठ के दो महीने पहले ही ट्रेनों की सीटें फुल, यात्रियों को अब स्पेशल ट्रेनों का इंतजार

संवाद न्यूज एजेंसी, झांसी Published by: दीपक महाजन Updated Fri, 22 Aug 2025 01:13 PM IST
विज्ञापन
सार

25 से ज्यादा ट्रेनों में अभी से नो रूम और 30 ट्रेनों में वेटिंग में टिकट मिल रहे हैं।

Jhansi: Train seats are full two months before Diwali and Chhath, passengers are now waiting for special train
वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

दिवाली और छठ पूजा के त्योहारों पर घर जाने के लिए लोगों ने अपनी सीटें आरक्षित करा ली हैं। ऐसे में 25 से ज्यादा ट्रेनों में अभी से नो रूम और 30 ट्रेनों में वेटिंग में टिकट मिल रहे हैं। गोरखपुर तक जाने वाली सभी ट्रेन अभी से नो रूम हैं। हालांकि, अभी दिल्ली से आने वाली ट्रेनों में कुछ में वेटिंग तो कुछ में कन्फर्म टिकट मिल रहा है। 20 अक्तूबर को दिवाली का त्योहार है। 18 का शनिवार है। ऐसे में पहले से ही लोगों ने आरक्षण करा लिए हैं।
loader


खासकर गोरखपुर की ओर जाने वाली यशवंतपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस, हैदराबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस, ग्वालियर खरौनी मेल, लोकमान्य तिलक- आजमगढ़ एक्सप्रेस, बांद्रा गोरखपुर एक्सप्रेस, येशवंतपुर-गोरखपुर सुपरफास्ट और ओखा गोरखपुर में नो रूम दर्शा रहा है। इसी प्रकार से मुंबई से आने वाली। राजधानी, पुष्पक एक्सप्रेस, पनवेल-गोरखपुर एक्सप्रेस, मंगला एक्सप्रेस, मुंबई-सीतापुर एक्सप्रेस, लोकमान्य तिलक-लखनऊ एसी सुपर फास्ट, कुशीनगर एक्सप्रेस, पंजाब मेल, दादर-अमृतसर मेल, लोकमान्य तिलक-सुल्तानपुर सुपरफास्ट में भी नो रूम है। इसी प्रकार से पुणे से आने वाली ट्रेनों में कर्नाटका एक्सप्रेस, हुबली-निजामुद्दीन एक्सप्रेस, गोवा एक्सप्रेस, स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस, पुणे-गोरखपुर एक्सप्रेस, झेलम एक्सप्रेस, बेंगलुरु-गोमतीनगर एक्सप्रेस में आरक्षण बंद हैं, जबकि, सिर्फ हुबली-ऋषिकेश में आरएसी' में टिकट मिल रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन


वहीं, दिल्ली से आने वाली गाड़ियों में दोरंतो, एपी एक्सप्रेस, हबीबगंज एक्सप्रेस, नांदेड़ एक्सप्रेस, केरला एक्सप्रेस, यूपी संपर्क क्रांति, तमिलनाडु एक्सप्रेस, संचखंड एक्सप्रेस, कर्नाटक एक्सप्रेस, दक्षिण एक्सप्रेस, समता एक्सप्रेस, मालवा एक्सप्रेस, झेलम एक्सप्रेस, अमृतसर-दादर एक्सप्रेस, गीता जयंती में वेटिंग में टिकट मिल रहे हैं। जबकि, उत्कल कलिंगा एक्सप्रेस नो रूम हो गई है।

पीआरओ मनोज कुमार सिंह ने बताया कि हर साल बोर्ड से आदेश आने पर रेलवे मंडल झांसी से दिवाली और छठ के अवसर पर कई स्पेशल ट्रेनों का संचालन होता है। इनमें से कई वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी से चलाई जाती हैं। इनमें दिल्ली, गोरखपुर और अन्य स्थानों पर इन ट्रेनों का संचालन होता है। इसके अलावा अन्य मंडलों से भी ट्रेन संचालित होती हैं जो झांसी से होकर गुजरतीं हैं। यह दिल्ली रेलवे बोर्ड तय करेगा। अभी काफी वक्त है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed