सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Jhansi News ›   Jhansi: Two constables present in line in theft case, incident took place in AC coach

झांसी: चोरी के मामले में दो सिपाही लाइन हाजिर, राप्तीसागर एक्सप्रेस के एसी कोच में 9 दिन पहले हुई थी घटना

संवाद न्यूज एजेंसी, झांसी Published by: दीपक महाजन Updated Thu, 06 Nov 2025 12:57 PM IST
सार

जीआरपी ने चोरी प्रकरण में कोच अटेंडेंट व पेंट्रीकार के वेंडरों सहित छह संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। जीआरपी बदमाशों की तलाश में गोरखपुर पहुंची है।

विज्ञापन
Jhansi: Two constables present in line in theft case, incident took place in AC coach
ट्रेन - फोटो : सांकेतिक तस्वीर
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

राप्तीसागर एक्सप्रेस के एसी कोच में नौ दिन पहले 17 लाख के जेवरात से भरे पर्स चोरी हो गई थी। इस प्रकरण में जीआरपी ने शिथिलता बरतने पर स्क्वायड में तैनात दो सिपाहियों को लाइन हाजिर कर दिया है। वहीं, जीआरपी ने चोरी प्रकरण में कोच अटेंडेंट व पेंट्रीकार के वेंडरों सहित छह संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। जीआरपी बदमाशों की तलाश में गोरखपुर पहुंची है।
Trending Videos


27 अक्तूबर को प्रोफेसर की पत्नी का जेवर से भरा पर्स हुआ था चोरी
तिरुवनंतपुरम से गोरखपुर जाने वाली राप्तीसागर एक्सप्रेस में 27 अक्तूबर को लखनऊ के वनस्पति अनुसंधान केंद्र के प्राचार्य मनीष कुमार पत्नी भाग्यश्री के साथ हिंगनघाट से लखनऊ के लिए यात्रा कर रहे थे। वह एचए-1 कोच की सीट 13 एवं 14 पर सवार थे। मनीष कुमार ने जीआरपी में तहरीर दी कि उनकी पत्नी की नींद झांसी में खुली तो उन्होंने देखा पर्स गायब है। पर्स में सोने का रानीहार, मंगलसूत्र, अंगूठी, कान की बालियां, सोने का कड़ा, चेन सहित करीब 17 लाख रुपये की ज्वेलरी रखी थी।
विज्ञापन
विज्ञापन



चोरी के खुलासे के लिए दो टीमें गठित
चोरी की सूचना उन्होंने रेलवे हेल्पलाइन पर दी। लखनऊ के ऐशबाग जीआरपी को लिखित शिकायत दी। जीआरपी ने मामला दर्ज कर झांसी जांच के लिए भेज दिया। इधर, एसपी रेलवे विपुल कुमार श्रीवास्तव ने पूरे मामले में स्क्वायडकर्मियों की लापरवाही मानते हुए ध्रुव यादव व आरएन यादव को लाइन हाजिर कर दिया। वहीं, चोरी के खुलासे के लिए एसओजी सहित दो टीमों का गठन किया। टीम ने ट्रेन के कोच अटेंडेंट सहित पेंट्रीकार में तैनात वेंडरों सहित छह लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की।

झांसी रेलवे एसपी विपुल कुमार श्रीवास्तव का कहना है कि चोरी के खुलासे के लिए एसओजी सहित दो टीमों का गठन किया गया है। पूछताछ में बदमाशों का सुराग मिला है। जल्द ही जीआरपी मामले का खुलासा करेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed