{"_id":"6926bc00bfa2f432b00214dd","slug":"jhansi-two-years-ago-the-electricity-supply-to-the-rest-house-in-mp-was-cut-off-2025-11-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jhansi: दो साल पहले कट गई थी एमपी के रेस्ट हाउस की बिजली, लाखों का बिल न जमा करने पर की गई थी कार्रवाई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jhansi: दो साल पहले कट गई थी एमपी के रेस्ट हाउस की बिजली, लाखों का बिल न जमा करने पर की गई थी कार्रवाई
संवाद न्यूज एजेंसी, झांसी
Published by: दीपक महाजन
Updated Wed, 26 Nov 2025 02:06 PM IST
सार
ग्वालियर-झांसी हाईवे के पास 34 बीघा जमीन में बने मध्य प्रदेश के रेस्ट हाउस की बिजली बिल जमा न होने के कारण झांसी की विद्युत वितरण कंपनी ने काट दी थी।
विज्ञापन
एमपी रेस्ट हाउस
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
ग्वालियर-झांसी हाईवे के पास 34 बीघा जमीन में बने मध्य प्रदेश के रेस्ट हाउस की बिजली बिल जमा न होने के कारण झांसी की विद्युत वितरण कंपनी ने काट दी थी। करीब दो साल से रोशनी की व्यवस्था नहीं है न ही पंखा-कूलर व एसी चल पा रहे हैं। लिहाजा यहां अतिथियों के रुकने की सुविधा नहीं है।
आरओबी के पास स्थित अरबों की जमीन पर भले ही लोक निर्माण विभाग मप्र का कब्जा है लेकिन इस जमीन पर बने रेस्ट हाउस में अब अंधेरा छाया रहता है। उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश दोनों ही इसे अपनी जमीन होने का दावा कर रहे हैं लेकिन करीब दो साल से इस रेस्ट हाउस की बिजली कटी हुई है। बिजली बिल के रूप में करीब ढाई लाख रुपये मप्र के लोक निर्माण विभाग को अदा करना है। कनेक्शन न होने के कारण रात में यहां मुख्य द्वार से लेकर रेस्ट हाउस तक अंधेरा पसरा रहता है। बिना बिजली के वाटर पंप भी नहीं चल पाता इसलिए पानी का भी प्रबंध नहीं है।
मध्य प्रदेश के जो अधिकारी (अतिथि) आते हैं वे दिन में रुककर चले जाते हैं। रात में रुकने की कोई सुविधा नहीं है। अंधेरा होने के कारण सांप, बिच्छू व अन्य जहरीले जीव जंतुओं का यहां डेरा है। इस संबंध में लोक निर्माण विभाग दतिया के कार्यपालन यंत्री आदित्य कुमार सोनी से बात करने की कोशिश की गई लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका।
Trending Videos
आरओबी के पास स्थित अरबों की जमीन पर भले ही लोक निर्माण विभाग मप्र का कब्जा है लेकिन इस जमीन पर बने रेस्ट हाउस में अब अंधेरा छाया रहता है। उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश दोनों ही इसे अपनी जमीन होने का दावा कर रहे हैं लेकिन करीब दो साल से इस रेस्ट हाउस की बिजली कटी हुई है। बिजली बिल के रूप में करीब ढाई लाख रुपये मप्र के लोक निर्माण विभाग को अदा करना है। कनेक्शन न होने के कारण रात में यहां मुख्य द्वार से लेकर रेस्ट हाउस तक अंधेरा पसरा रहता है। बिना बिजली के वाटर पंप भी नहीं चल पाता इसलिए पानी का भी प्रबंध नहीं है।
विज्ञापन
विज्ञापन
मध्य प्रदेश के जो अधिकारी (अतिथि) आते हैं वे दिन में रुककर चले जाते हैं। रात में रुकने की कोई सुविधा नहीं है। अंधेरा होने के कारण सांप, बिच्छू व अन्य जहरीले जीव जंतुओं का यहां डेरा है। इस संबंध में लोक निर्माण विभाग दतिया के कार्यपालन यंत्री आदित्य कुमार सोनी से बात करने की कोशिश की गई लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका।