{"_id":"67f12500d9da00d62901bae0","slug":"lallan-singh-said-that-opposition-is-misleading-muslims-in-vote-politics-2025-04-05","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Waqf Bill 2025: वोट की राजनीति में मुस्लिमों को भ्रमित कर रहा विपक्ष, ललन सिंह बोले","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Waqf Bill 2025: वोट की राजनीति में मुस्लिमों को भ्रमित कर रहा विपक्ष, ललन सिंह बोले
अमर उजाला नेटवर्क, झांसी
Published by: अनुज कुमार
Updated Sat, 05 Apr 2025 06:12 PM IST
विज्ञापन
सार
देश में वक्फ बिल को लेकर सियासी बयानबाजी जारी है। वहीं कई नेताओं से लेकर संगठन इसका विरोध कर रहे हैं। इस बिल को लेकर केंद्रीय पंचायती राज मंत्री और जेडीयू के कद्दावर नेता राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह का बयान सामने आया है।

पंचायती राज मंत्री राजीव रंजन सिंह ललन (फाइल फोटो)।
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
केंद्रीय पंचायती राज मंत्री और जेडीयू के कद्दावर नेता राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने कहा कि वक्फ बिल आम मुस्लिमों के हित में है। सरकार ने वक्फ में हस्तक्षेप नहीं किया। बल्कि, वक्फ संपत्ति से होने वाली आमदनी और खर्च सही हो रहा है या नहीं, इसमें संशोधन किया है।

Trending Videos
शनिवार को वह बलिनी मिल्क प्लांट की नई यूनिट के शुभारंभ के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। विभिन्न दलों द्वारा वक्फ बिल का विरोध करने के सवाल पर ललन सिंह ने कहा कि जिन्हें वोट की राजनीति करनी है, वह तो मुसलमानों को भ्रमित करेंगे और अलग तर्क देंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
आगे कहा कि उनके पास कोई जवाब नहीं है कि सरकार ने वक्फ में कहां हस्तक्षेप किया है। वक्फ बिल के समर्थन के बाद जदयू में इस्तीफे के सवाल पर कहा कि हमारी पार्टी में कोई विरोध नहीं है। अब्दुल कयूम अंसारी जदयू में नहीं हैं।