{"_id":"64ea3b5ed5571a25bb0b8cab","slug":"providing-tap-water-to-more-than-200-villages-in-two-months-became-a-challenge-jhansi-news-c-11-1-jhs1008-160901-2023-08-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jhansi News: दो माह में 200 से ज्यादा गांवों में नल से जल पहुंचाना बना चुनौती","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jhansi News: दो माह में 200 से ज्यादा गांवों में नल से जल पहुंचाना बना चुनौती
संवाद न्यूज एजेंसी, झांसी
Updated Sat, 26 Aug 2023 11:20 PM IST
विज्ञापन

संवाद न्यूज एजेंसी
झांसी। जल निगम द्वारा गांव-गांव तक नल से जल पहुंचाने के लिए जलजीवन मिशन चलाया जा रहा है। झांसी जिले के 670 गांवाें में नल से जल पहुंचाने के लिए 1465.76 करोड़ की लागत से 10 ग्राम समूह पेयजल योजनाओं पर काम चल रहा है। विभाग द्वारा अंतिम टाइमलाइन अक्तूबर 2023 रखी है। ऐसे में अबतक 470 गांवों में तो नल से जल पहुंच चुका है लेकिन अब दो माह में 200 गांवों में पहुंचाना विभाग के लिए चुनौती बना हुआ है। ऐसा इसलिए है कि कहीं गांव में पानी के श्रोत नहीं हैं तो कहीं, कार्यदायी संस्था की लापरवाही की वजह से टंकी और पाइपलाइन नहीं बिछ पाई हैं।
उधर, अधिशासी अभियंता ग्रामीण रणविजय सिंह के मुताबिक अधिकांश गांवों में पानी पहुंचा दिया गया है, जिनमें रह गया है तय समय में पहुंचाने की कोशिश की जा रही है।
विज्ञापन

Trending Videos
झांसी। जल निगम द्वारा गांव-गांव तक नल से जल पहुंचाने के लिए जलजीवन मिशन चलाया जा रहा है। झांसी जिले के 670 गांवाें में नल से जल पहुंचाने के लिए 1465.76 करोड़ की लागत से 10 ग्राम समूह पेयजल योजनाओं पर काम चल रहा है। विभाग द्वारा अंतिम टाइमलाइन अक्तूबर 2023 रखी है। ऐसे में अबतक 470 गांवों में तो नल से जल पहुंच चुका है लेकिन अब दो माह में 200 गांवों में पहुंचाना विभाग के लिए चुनौती बना हुआ है। ऐसा इसलिए है कि कहीं गांव में पानी के श्रोत नहीं हैं तो कहीं, कार्यदायी संस्था की लापरवाही की वजह से टंकी और पाइपलाइन नहीं बिछ पाई हैं।
उधर, अधिशासी अभियंता ग्रामीण रणविजय सिंह के मुताबिक अधिकांश गांवों में पानी पहुंचा दिया गया है, जिनमें रह गया है तय समय में पहुंचाने की कोशिश की जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन