{"_id":"697bcaf2e7416fba6e0948a9","slug":"two-lawyers-were-cheated-out-of-rs-36000-after-being-tricked-with-the-promise-of-securing-a-loan-jhansi-news-c-11-jhs1004-729975-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jhansi News: लोन दिलाने का झांसा देकर दो वकीलों से ठगे 36 हजार रुपये","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jhansi News: लोन दिलाने का झांसा देकर दो वकीलों से ठगे 36 हजार रुपये
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
झांसी। सीएम युवा उद्योग योजना के तहत लोन दिलाने का झांसा देकर दो वकीलों से ठग ने 36 हजार रुपये ठग लिए। पुलिस ने दोनों वकीलों की तहरीर पर ठग के विरुद्ध मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
प्रेमनगर थाना क्षेत्र के ग्वालटोली हंसारी में रहने वाले अधिवक्ता महेंद्र कुमार व हंसारी टपरियन निवासी दीपक परिहार लोन लेना चाहते थे। इस बीच वाल्मीकि मंदिर के पास पुरानी तहसील पर रहने वाले पारस कुमार से उनकी मुलाकात हुई। पारस ने सीएम युवा उद्यमी योजना के तहत लोन दिलाने का झांसा देकर 4 नवंबर को 20 हजार रुपये नगद व 16 हजार फोन पे के माध्यम से ले लिए। वकीलों का कहना है कि पारस ने उक्त रुपया फाइल चार्ज, दस्तावेज व जिला उद्योग केंद्र का चार्ज बताकर लिया था। आश्वासन दिया था कि एक माह में लोन हो जाएगा। माह भर बाद जब फाेन पर पारस से संपर्क किया तो वह टहलाने लगा। परेशान होकर दोनों वकील मोहल्ले में पहुंचे तो मोहल्लेवासियों ने बताया कि पारस फर्जी आदमी है। उसका पूरा परिवार कानपुर से भागकर यहां रह रहा है। वह लोन का झांसा देकर कई लोगों को शिकार बना चुका है। यह सुनकर दोनों वकील थाने पहुंचे व पूरा मामला बताया। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
Trending Videos
झांसी। सीएम युवा उद्योग योजना के तहत लोन दिलाने का झांसा देकर दो वकीलों से ठग ने 36 हजार रुपये ठग लिए। पुलिस ने दोनों वकीलों की तहरीर पर ठग के विरुद्ध मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
प्रेमनगर थाना क्षेत्र के ग्वालटोली हंसारी में रहने वाले अधिवक्ता महेंद्र कुमार व हंसारी टपरियन निवासी दीपक परिहार लोन लेना चाहते थे। इस बीच वाल्मीकि मंदिर के पास पुरानी तहसील पर रहने वाले पारस कुमार से उनकी मुलाकात हुई। पारस ने सीएम युवा उद्यमी योजना के तहत लोन दिलाने का झांसा देकर 4 नवंबर को 20 हजार रुपये नगद व 16 हजार फोन पे के माध्यम से ले लिए। वकीलों का कहना है कि पारस ने उक्त रुपया फाइल चार्ज, दस्तावेज व जिला उद्योग केंद्र का चार्ज बताकर लिया था। आश्वासन दिया था कि एक माह में लोन हो जाएगा। माह भर बाद जब फाेन पर पारस से संपर्क किया तो वह टहलाने लगा। परेशान होकर दोनों वकील मोहल्ले में पहुंचे तो मोहल्लेवासियों ने बताया कि पारस फर्जी आदमी है। उसका पूरा परिवार कानपुर से भागकर यहां रह रहा है। वह लोन का झांसा देकर कई लोगों को शिकार बना चुका है। यह सुनकर दोनों वकील थाने पहुंचे व पूरा मामला बताया। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
