{"_id":"6941a59e5ce4d4b82e00c663","slug":"a-tribute-to-priyabhash-we-salute-you-with-tearful-eyes-kannauj-news-c-214-1-knj1005-141746-2025-12-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kannauj News: श्रद्धांजलि प्रियभाष को, सर्द आंखों से नमन तुमको","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kannauj News: श्रद्धांजलि प्रियभाष को, सर्द आंखों से नमन तुमको
विज्ञापन
विज्ञापन
छिबरामऊ। बाल कवि की प्रभाष मिश्रा की पहली पुण्यतिथि पर मोहल्ला इंदिरा नगर स्थित आरबी पब्लिक स्कूल में मंगलवार को काव्य गोष्ठी हुई। इसमें कवयित्री दीपमाला शाक्य उर्फ दीप ने प्रियभाष प्रिय रहे धरा पर, अमर सदा ही नाम रहे, गीतों में महके फूलों से, कविताओं में गान रहे, प्रस्तुत कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके अलावा मदन वर्मा फलक ने श्रद्धांजलि प्रियभाष को, सर्द आंखों से नमन तुमको सुनाया।
समर्थ चैरिटेबिल ट्रस्ट की ओर से आयोजित काव्य गोष्ठी का नेहरू महाविद्यालय प्रबंध समिति की सचिव इंद्रा दुबे व वरिष्ठ कवि कौशल किशोर चतुर्वेदी ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया। कवियत्री साधना यादव ने गांधी के बंदर तीन, जो देते हैं, सीखें तीन बच्चों को लोटपोट कर दिया। डाॅ. श्याम दुबे ने सूरज को उगने से रोके, आओ हम सब मिलकर भौंके, हरिगोविंद शाक्य उर्फ हरि ने चुटकी भर सिंदूर मांग में, एक बार फिर भर जाओ सुनाई। हरीप्रकाश मिश्र ने आभास पास जिनका करते, प्रियभाष प्रभाष कहाते थे, वरिष्ठ कवि ओमप्रकाश शुक्ला अज्ञात ने ऊंच नीच का भेद तजि, सुख दुख दिखे समान, मानवता का तुम जिए बनकर एक प्रमान, दिव्यांशी पांडेय ने पिता एक उम्मीद है, पिता एक आस है प्रस्तुत कर वाहवाही लूटी।
इससे पहले ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने कवियों का माल्यार्पण व प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस दौरान सत्यबहादुर चतुर्वेदी, प्रताप चंद्र मिश्र, राहुल मिश्रा, आरिफ खान, राजीव शुक्ला, अमित त्रिपाठी, शिवम मिश्रा, प्रियंका मिश्रा आदि मौजूद रहे
Trending Videos
समर्थ चैरिटेबिल ट्रस्ट की ओर से आयोजित काव्य गोष्ठी का नेहरू महाविद्यालय प्रबंध समिति की सचिव इंद्रा दुबे व वरिष्ठ कवि कौशल किशोर चतुर्वेदी ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया। कवियत्री साधना यादव ने गांधी के बंदर तीन, जो देते हैं, सीखें तीन बच्चों को लोटपोट कर दिया। डाॅ. श्याम दुबे ने सूरज को उगने से रोके, आओ हम सब मिलकर भौंके, हरिगोविंद शाक्य उर्फ हरि ने चुटकी भर सिंदूर मांग में, एक बार फिर भर जाओ सुनाई। हरीप्रकाश मिश्र ने आभास पास जिनका करते, प्रियभाष प्रभाष कहाते थे, वरिष्ठ कवि ओमप्रकाश शुक्ला अज्ञात ने ऊंच नीच का भेद तजि, सुख दुख दिखे समान, मानवता का तुम जिए बनकर एक प्रमान, दिव्यांशी पांडेय ने पिता एक उम्मीद है, पिता एक आस है प्रस्तुत कर वाहवाही लूटी।
विज्ञापन
विज्ञापन
इससे पहले ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने कवियों का माल्यार्पण व प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस दौरान सत्यबहादुर चतुर्वेदी, प्रताप चंद्र मिश्र, राहुल मिश्रा, आरिफ खान, राजीव शुक्ला, अमित त्रिपाठी, शिवम मिश्रा, प्रियंका मिश्रा आदि मौजूद रहे
