{"_id":"6941a6149ba2bbd7ef0860f8","slug":"by-completing-100-mapping-tariq-from-saurikh-became-the-best-blo-kannauj-news-c-214-1-knj1008-141747-2025-12-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kannauj News: शत-प्रतिशत मैपिंग कर सौरिख के तारिक बने सर्वश्रेष्ठ बीएलओ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kannauj News: शत-प्रतिशत मैपिंग कर सौरिख के तारिक बने सर्वश्रेष्ठ बीएलओ
विज्ञापन
विज्ञापन
कन्नौज। विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान (एसआईआर) के तहत मंगलवार को शत-प्रतिशत मैपिंग करने वाले सौरिख के सहायक अध्यापक तारिक हुसैन को सर्वश्रेष्ठ बीएलओ करार दिया गया। उन्होंने 1109 मतदाताओं में 858 गणना प्रपत्रों को डिजिटाइजेशन पूर्ण कर शत-प्रतिशत मैपिंग कर दी। डीएम आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने उनकी तारीफ करते हुए सभी बीएलओ को 25 दिसंबर तक मैपिंग करने के निर्देश दिए हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि छिबरामऊ विधानसभा के मतदेय स्थल गीता इंटर कॉलेज, गुरसहायगंज पर नियुक्त बीएलओ मधुबाला द्वारा 820 मतदाताओं के सापेक्ष 445 के सभी ईएफ डिजिटाइज कर शत प्रतिशत मैपिंग पूर्ण की गई। तिर्वा विधानसभा के प्राथमिक विद्यालय कबीरपुर के बीएलओ मोहम्मद तारीक हुसैन ने 1109 मतदाताओं के सापेक्ष 858 के ईएफ डिजिटाइज मतदाताओं की 100 प्रतिशत मैपिंग की। प्राथमिक विद्यालय किर्राना की बीएलओ रीना यादव द्वारा कुल 349 मतदाताओं में से 314 ईएफ डिजिटाइज मतदाताओं की शत प्रतिशत मैपिंग, प्राथमिक विद्यालय रघुनाथपुर की बीएलओ मीना देवी द्वारा 383 मतदाता में से 332 के ईएफ डिजिटाइज मतदाताओं की शत प्रतिशत मैपिंग कीश्र
प्राथमिक विद्यालय टीहुला की बीएलओ उर्मिला देवी द्वारा 491 में से 441 के ईएफ डिजिटाइज मतदाताओं की शत प्रतिशत मैपिंग पूर्ण कर ली है। इसी प्रकार सदर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय जसौली के बीएलओ शैलेंद्र कुमार ने 748 मतदाताओं में से 647 ईएफ डिजिटाइज मतदाताओं की शत प्रतिशत मैपिंग का कार्य पूर्ण किया गया है। प्राथमिक विद्यालय मित्रसेनपुर की बीएलओ रामादेवी द्वारा 782 में से 739 ईएफ डिजिटाइज मतदाताओं का शत प्रतिशत मैपिंग, प्राथमिक विद्यालय बाकी की बीएलओ आशा द्वारा 741 मतदाताओं में से 700 ईएफ़ डिजिटाइज मतदाताओं की शति प्रतिशत मैपिंग का कार्य समय से पूर्ण कर लिया गया है।
Trending Videos
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि छिबरामऊ विधानसभा के मतदेय स्थल गीता इंटर कॉलेज, गुरसहायगंज पर नियुक्त बीएलओ मधुबाला द्वारा 820 मतदाताओं के सापेक्ष 445 के सभी ईएफ डिजिटाइज कर शत प्रतिशत मैपिंग पूर्ण की गई। तिर्वा विधानसभा के प्राथमिक विद्यालय कबीरपुर के बीएलओ मोहम्मद तारीक हुसैन ने 1109 मतदाताओं के सापेक्ष 858 के ईएफ डिजिटाइज मतदाताओं की 100 प्रतिशत मैपिंग की। प्राथमिक विद्यालय किर्राना की बीएलओ रीना यादव द्वारा कुल 349 मतदाताओं में से 314 ईएफ डिजिटाइज मतदाताओं की शत प्रतिशत मैपिंग, प्राथमिक विद्यालय रघुनाथपुर की बीएलओ मीना देवी द्वारा 383 मतदाता में से 332 के ईएफ डिजिटाइज मतदाताओं की शत प्रतिशत मैपिंग कीश्र
विज्ञापन
विज्ञापन
प्राथमिक विद्यालय टीहुला की बीएलओ उर्मिला देवी द्वारा 491 में से 441 के ईएफ डिजिटाइज मतदाताओं की शत प्रतिशत मैपिंग पूर्ण कर ली है। इसी प्रकार सदर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय जसौली के बीएलओ शैलेंद्र कुमार ने 748 मतदाताओं में से 647 ईएफ डिजिटाइज मतदाताओं की शत प्रतिशत मैपिंग का कार्य पूर्ण किया गया है। प्राथमिक विद्यालय मित्रसेनपुर की बीएलओ रामादेवी द्वारा 782 में से 739 ईएफ डिजिटाइज मतदाताओं का शत प्रतिशत मैपिंग, प्राथमिक विद्यालय बाकी की बीएलओ आशा द्वारा 741 मतदाताओं में से 700 ईएफ़ डिजिटाइज मतदाताओं की शति प्रतिशत मैपिंग का कार्य समय से पूर्ण कर लिया गया है।
