{"_id":"6941a641299732eb0c0bb07e","slug":"the-soldier-was-given-a-final-farewell-with-military-honors-kannauj-news-c-214-1-knj1005-141732-2025-12-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kannauj News: सैनिक सम्मान के साथ फौजी को दी अंतिम विदाई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kannauj News: सैनिक सम्मान के साथ फौजी को दी अंतिम विदाई
विज्ञापन
विज्ञापन
चपुन्ना (कन्नौज)। फर्रुखाबाद जिले में सड़क हादसे में दम तोड़ने वाले सैनिक के अंतिम दर्शनों को मंगलवार को गांव में भीड़ उमड़ी। विधायक समेत अफसरों ने पुष्प चक्र अर्पित कर सैनिक को श्रद्धांजलि दी। सेना व पुलिस के सिपाहियों ने गार्ड ऑफ ऑनर देकर पूरे सैनिक सम्मान के साथ दिवंगत सैनिक को अंतिम विदाई दी। हर किसी की आंख नम हो गई।
सौरिख क्षेत्र के चपुन्ना चौकी के ग्राम शिवसिंहपुर निवासी विनीत कुमार वर्ष 2005 में आगरा से इन्फेंट्री आर्मी में भर्ती हुए थे। पत्नी व बच्चे फतेहगढ़ में मकान में रह रहे हैं। हाल ही में उनका स्थानांतरण जम्मू कश्मीर के सतवारी सेक्टर से जोधपुर के लिए हुआ था। ड्यूटी ज्वाइन करने से पहले वह एक दिसंबर को 20 दिन की छुट्टी लेकर फतेहगढ़ आए थे। विनीत के पिता राजेंद्र सिंह पाल प्रतिवर्ष 14 दिसंबर को गांव में जय गुरुदेव के सत्संग का आयोजन करवाते हैं।
विनीत पत्नी व बेटे के साथ इस आयोजन में शामिल होने आए थे। स्कूटी से लौटते समय फर्रुखाबाद के जहानगंज में बाइक व स्कूटी की भिड़ंत में विनीत, पत्नी निशा व बेटा रोहन घायल हो गए थे। अस्पताल ले जाते समय सैनिक विनीत की रास्ते में मौत हो गई थी। पत्नी व बेटे का अस्पताल में इलाज चल रहा है। सैनिक के शव को अंतिम दर्शनों के लिए पैतृक गांव लाया गया था। यहां पिता समेत मां उर्मिला व उसकी दो पुत्रियों गौरी व अंशिका समेत अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था।
विधायक कैलाश राजपूत, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष नरेंद्र राजपूत, पूर्व सपा प्रत्याशी इंजीनियर अनिल पाल, पूर्व राज्यमंत्री सतीश पाल ने पुष्प चक्र अर्पित कर सैनिक को श्रद्धांजलि दी। फतेहगढ़ से आई सेना की टुकड़ी व पुलिस कर्मियों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया। उसके बाद छोटे भाई सुबोध पाल ने शव को मुखाग्नि दी। इस दौरान सीओ सुरेश मलिक, सौरिख थानाध्यक्ष जयंती प्रसाद गंगवार, पूर्व सैनिक राघवेंद्र सिंह, जवाहर सिंह, अरविंद सिंह, प्रदीप सिंह, गिरीश चद्र, कल्लन सिंह चौहान, जितेंद्र सिंह राजावत, देवानंद पाल आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
सौरिख क्षेत्र के चपुन्ना चौकी के ग्राम शिवसिंहपुर निवासी विनीत कुमार वर्ष 2005 में आगरा से इन्फेंट्री आर्मी में भर्ती हुए थे। पत्नी व बच्चे फतेहगढ़ में मकान में रह रहे हैं। हाल ही में उनका स्थानांतरण जम्मू कश्मीर के सतवारी सेक्टर से जोधपुर के लिए हुआ था। ड्यूटी ज्वाइन करने से पहले वह एक दिसंबर को 20 दिन की छुट्टी लेकर फतेहगढ़ आए थे। विनीत के पिता राजेंद्र सिंह पाल प्रतिवर्ष 14 दिसंबर को गांव में जय गुरुदेव के सत्संग का आयोजन करवाते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
विनीत पत्नी व बेटे के साथ इस आयोजन में शामिल होने आए थे। स्कूटी से लौटते समय फर्रुखाबाद के जहानगंज में बाइक व स्कूटी की भिड़ंत में विनीत, पत्नी निशा व बेटा रोहन घायल हो गए थे। अस्पताल ले जाते समय सैनिक विनीत की रास्ते में मौत हो गई थी। पत्नी व बेटे का अस्पताल में इलाज चल रहा है। सैनिक के शव को अंतिम दर्शनों के लिए पैतृक गांव लाया गया था। यहां पिता समेत मां उर्मिला व उसकी दो पुत्रियों गौरी व अंशिका समेत अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था।
विधायक कैलाश राजपूत, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष नरेंद्र राजपूत, पूर्व सपा प्रत्याशी इंजीनियर अनिल पाल, पूर्व राज्यमंत्री सतीश पाल ने पुष्प चक्र अर्पित कर सैनिक को श्रद्धांजलि दी। फतेहगढ़ से आई सेना की टुकड़ी व पुलिस कर्मियों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया। उसके बाद छोटे भाई सुबोध पाल ने शव को मुखाग्नि दी। इस दौरान सीओ सुरेश मलिक, सौरिख थानाध्यक्ष जयंती प्रसाद गंगवार, पूर्व सैनिक राघवेंद्र सिंह, जवाहर सिंह, अरविंद सिंह, प्रदीप सिंह, गिरीश चद्र, कल्लन सिंह चौहान, जितेंद्र सिंह राजावत, देवानंद पाल आदि मौजूद रहे।
