{"_id":"68eea012de2ba5b4680e094a","slug":"bike-rider-dies-after-being-hit-by-dcm-kannauj-news-c-214-1-knj1006-138738-2025-10-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kannauj News: डीसीएम की टक्कर से बाइक सवार की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kannauj News: डीसीएम की टक्कर से बाइक सवार की मौत
विज्ञापन

विज्ञापन
कन्नौज। पूर्वी बाईपास पर मंगलवार शाम डीसीएम की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। जानकारी मिलते ही परिजनों में चीखपुकार मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
सदर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रंगियनपुर्वा निवासी जसवंत (40) शाम चार बजे सरायमीरा से सब्जी लेने आ रहे थे। तभी कानपुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार डीसीएम ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों ने उन्हें तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया। वहां डॉक्टरों ने जसवंत को मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद डीसीएम चालक गाड़ी छोड़कर मौके से भाग गया।
राहगीरों ने बताया कि जसवंत काफी देर तक घायल अवस्था में सड़क पर पड़े रहे। राहगीरों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस टीम ने युवक की जेब से मिले कागजों के आधार पर परिजनों को सूचना दी। उसकी पांच छोटी - छोटी बेटियाें सहित पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है। प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। दुर्घटना की तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। जल्द ही डीसीएम व चालक का पता भी लगा लिया जाएगा।

Trending Videos
सदर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रंगियनपुर्वा निवासी जसवंत (40) शाम चार बजे सरायमीरा से सब्जी लेने आ रहे थे। तभी कानपुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार डीसीएम ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों ने उन्हें तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया। वहां डॉक्टरों ने जसवंत को मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद डीसीएम चालक गाड़ी छोड़कर मौके से भाग गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
राहगीरों ने बताया कि जसवंत काफी देर तक घायल अवस्था में सड़क पर पड़े रहे। राहगीरों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस टीम ने युवक की जेब से मिले कागजों के आधार पर परिजनों को सूचना दी। उसकी पांच छोटी - छोटी बेटियाें सहित पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है। प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। दुर्घटना की तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। जल्द ही डीसीएम व चालक का पता भी लगा लिया जाएगा।