{"_id":"62bb56133b9811760b29493e","slug":"crime-kannauj-kannauj-news-kannauj-news-knp7048183106","type":"story","status":"publish","title_hn":"प्रधान पुत्र पर हमले के विरोध में बैठक का बहिष्कार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
प्रधान पुत्र पर हमले के विरोध में बैठक का बहिष्कार
विज्ञापन

तिर्वा। हसेरन विकास खंड की ग्राम पंचायत मौनालाख के प्रधान के पुत्र पर हुए हमले से नाराज उमर्दा विकास खंड के ग्राम प्रधानों ने मंगलवार को ब्लॉक परिसर में आयोजित बैठक का बहिष्कार कर दिया। आरोपियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर डीएम को संबोधित ज्ञापन खंड विकास अधिकारी को सौंपा
सोमवार को हसेरन विकास खंड की ग्राम पंचायत मौनालाख में मनरेगा के तहत कार्य कराए जाने के दौरान प्रधान के पुत्र विजयपाल राजपूत पर हमला हो गया था। विजयपाल के पुत्र अमन राजपूत की तहरीर पर पांच नामजद और तीन अज्ञात के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की गई है। विजयपाल की हालत गंभीर है और कानपुर में उनका उपचार चल रहा है। घटना के विरोध में उमर्दा विकास खंड के प्रधानों ने ब्लॉक परिसर में नारेबाजी की। आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की।
मंगलवार को ब्लॉक मुख्यालय में आयोजित बैठक का बहिष्कार किया। यह घोषणा भी कर दी है कि आरोपियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई होने तक ग्राम प्रधान कार्य बहिष्कार करते रहेंगे। डीएम को संबोधित ज्ञापन बीडीओ का प्रभार संभाल रहे मनरेगा उपायुक्त दयाराम यादव को सौंपा। इस दौरान प्रधान संघ के ब्लॉक अध्यक्ष सुदेश सिंह, राजेंद्र सिंह, अनिल कुमार, संजीव यादव, मुकुल कुमार, सर्वेश कुमार आदि मौजूद रहे।
विज्ञापन

Trending Videos
सोमवार को हसेरन विकास खंड की ग्राम पंचायत मौनालाख में मनरेगा के तहत कार्य कराए जाने के दौरान प्रधान के पुत्र विजयपाल राजपूत पर हमला हो गया था। विजयपाल के पुत्र अमन राजपूत की तहरीर पर पांच नामजद और तीन अज्ञात के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की गई है। विजयपाल की हालत गंभीर है और कानपुर में उनका उपचार चल रहा है। घटना के विरोध में उमर्दा विकास खंड के प्रधानों ने ब्लॉक परिसर में नारेबाजी की। आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की।
विज्ञापन
विज्ञापन
मंगलवार को ब्लॉक मुख्यालय में आयोजित बैठक का बहिष्कार किया। यह घोषणा भी कर दी है कि आरोपियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई होने तक ग्राम प्रधान कार्य बहिष्कार करते रहेंगे। डीएम को संबोधित ज्ञापन बीडीओ का प्रभार संभाल रहे मनरेगा उपायुक्त दयाराम यादव को सौंपा। इस दौरान प्रधान संघ के ब्लॉक अध्यक्ष सुदेश सिंह, राजेंद्र सिंह, अनिल कुमार, संजीव यादव, मुकुल कुमार, सर्वेश कुमार आदि मौजूद रहे।