{"_id":"69010dd1b9d59c4ab30f8e3d","slug":"due-to-drizzle-power-went-out-250-villages-in-darkness-kannauj-news-c-214-1-knj1008-139319-2025-10-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kannauj News: बूंदाबांदी के चलते बत्ती गुल, 250 गांवों में अंधेरा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kannauj News: बूंदाबांदी के चलते बत्ती गुल, 250 गांवों में अंधेरा
विज्ञापन
विज्ञापन
चपुन्ना। दो दिन चल रही बूंदाबादी के चलते बिजली व्यवस्था पटरी से उतर गई। रात 12 बजे छिबरामऊ उपकेंद्र से आई हाईटेंशन लाइन में फाल्ट आने से सौरिख उपकेंद्र से जुड़े 250 गांवों की बत्ती गुल हो गई। सौरिख समेत कुछ जगहों पर मंगलवार की सुबह 11 बजे आपूर्ति बहाल हुई। लेकिन ग्रामीण इलाकों में देरशाम छह बजे तक बिजली नहीं आई।
132 केवीए उपकेंद्र छिबरामऊ से 33 केवी सौरिख उपकेंद्र के लिए आई हाईटेंशन लाइन में बारिश के दौरान कहीं फाल्ट हो गया है। रात करीब 12 बजे सौरिख उपकेंद्र से जुड़े सौरिख, खड़िनी, ककरैया, पुरा, सर्वा, गोरखपुर, खटकरी, चपुन्ना, मुर्रा, मुखड़ा, बीलमपुर, शरीफपुर, जरिहापुर, नगला चौधरी 250 गांवों में अंधेरा पसर गया। सुबह फाल्ट ढूंढकर लाइनमैनों में मरम्मत की, तब कहीं 11 बजे आपूर्ति बहाल हो सकी।
वहीं, बूंदाबांदी के कारण ग्रामीणों इलाकों की लाइनें में कई जगह फाल्ट हो गए। खड़िनी फीडर समेत ग्रामीण इलाकों में आए फाल्टों के कारण ग्रामीण इलाकों की आपूर्ति शाम छह बजे तक बहाल नहीं हो सकी। जेई दिलीप शर्मा ने बताया कि लाइनमैनों को फाल्टों की मरम्मत के लिए भेजा गया है। लगातार हो रही बारिश के कारण फाल्ट ढूंढने में दिक्कत हो रही है। जल्द ही पूरे इलाके की सप्लाई शुरू करा दी जाएगी।
सात घंटे ठप रही आपूर्ति
समधन। बारिश से लाइनों में फाल्ट आने से विद्युत उपकेंद्र से होने वाली आपूर्ति करीब सात घंटे तक बाधित रही। इससे उपभोक्ताओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। रामाश्रम स्थित विद्युत उपकेंद्र से 50 गांवों में आपूर्ति होती है। सोमवार की रात एक बजे बारिश के चलते विद्युत लाइनें ब्रेकडाउन होने से आपूर्ति ठप कर दी गई थी। सात घंटे बाद मंगलवार सुबह लाइनमैनों द्वारा फाल्ट दुरुस्त कर आपूर्ति बहाल की गई। एसएसओ हरिनारायण सिंह ठाकुर ने बताया कि बारिश की वजह से विद्युत लाइनें ब्रेकडाउन हो गई थीं, अब सभी फीडरो की सप्लाई शुरू कर दी गई है।
फाल्ट से 30 गांवों में अंधेरा
गुरसहायगंज। बिजली घर सरायप्रयाग में मंगलवार तड़के इनकमिंग मशीन में फॉल्ट आने सेसाढ़े नौ घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रही। इस कारण क्षेत्र के 30 गांवों में अंधेरा छाया रहा। मंगलवार सुबह पौने पांच बजे सरायप्रयाग बिजली घर से जुड़े सभी 30 गांवों की बिजली अचानक गुल हो गई, इससे साढ़े तीन हजार उपभोक्ता प्रभावित हुए। सुबह तक आपूर्ति बहाल न होने से ग्रामीणों में आक्रोश रहा। अवर अभियंता अजीत कुमार ने बताया कि पहले तालग्राम से सरायप्रयाग बिजली घर को आने वाली 33 हजार वोल्ट की लाइन में फॉल्ट आ गया था। तकनीकी टीम ने काफी प्रयासों के बाद उसे ठीक किया, लेकिन इसके बाद वैक्यूम सर्किट ब्रेकर के बसवार में फिर फॉल्ट हो गया।
132 केवीए उपकेंद्र छिबरामऊ से 33 केवी सौरिख उपकेंद्र के लिए आई हाईटेंशन लाइन में बारिश के दौरान कहीं फाल्ट हो गया है। रात करीब 12 बजे सौरिख उपकेंद्र से जुड़े सौरिख, खड़िनी, ककरैया, पुरा, सर्वा, गोरखपुर, खटकरी, चपुन्ना, मुर्रा, मुखड़ा, बीलमपुर, शरीफपुर, जरिहापुर, नगला चौधरी 250 गांवों में अंधेरा पसर गया। सुबह फाल्ट ढूंढकर लाइनमैनों में मरम्मत की, तब कहीं 11 बजे आपूर्ति बहाल हो सकी।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं, बूंदाबांदी के कारण ग्रामीणों इलाकों की लाइनें में कई जगह फाल्ट हो गए। खड़िनी फीडर समेत ग्रामीण इलाकों में आए फाल्टों के कारण ग्रामीण इलाकों की आपूर्ति शाम छह बजे तक बहाल नहीं हो सकी। जेई दिलीप शर्मा ने बताया कि लाइनमैनों को फाल्टों की मरम्मत के लिए भेजा गया है। लगातार हो रही बारिश के कारण फाल्ट ढूंढने में दिक्कत हो रही है। जल्द ही पूरे इलाके की सप्लाई शुरू करा दी जाएगी।
सात घंटे ठप रही आपूर्ति
समधन। बारिश से लाइनों में फाल्ट आने से विद्युत उपकेंद्र से होने वाली आपूर्ति करीब सात घंटे तक बाधित रही। इससे उपभोक्ताओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। रामाश्रम स्थित विद्युत उपकेंद्र से 50 गांवों में आपूर्ति होती है। सोमवार की रात एक बजे बारिश के चलते विद्युत लाइनें ब्रेकडाउन होने से आपूर्ति ठप कर दी गई थी। सात घंटे बाद मंगलवार सुबह लाइनमैनों द्वारा फाल्ट दुरुस्त कर आपूर्ति बहाल की गई। एसएसओ हरिनारायण सिंह ठाकुर ने बताया कि बारिश की वजह से विद्युत लाइनें ब्रेकडाउन हो गई थीं, अब सभी फीडरो की सप्लाई शुरू कर दी गई है।
फाल्ट से 30 गांवों में अंधेरा
गुरसहायगंज। बिजली घर सरायप्रयाग में मंगलवार तड़के इनकमिंग मशीन में फॉल्ट आने सेसाढ़े नौ घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रही। इस कारण क्षेत्र के 30 गांवों में अंधेरा छाया रहा। मंगलवार सुबह पौने पांच बजे सरायप्रयाग बिजली घर से जुड़े सभी 30 गांवों की बिजली अचानक गुल हो गई, इससे साढ़े तीन हजार उपभोक्ता प्रभावित हुए। सुबह तक आपूर्ति बहाल न होने से ग्रामीणों में आक्रोश रहा। अवर अभियंता अजीत कुमार ने बताया कि पहले तालग्राम से सरायप्रयाग बिजली घर को आने वाली 33 हजार वोल्ट की लाइन में फॉल्ट आ गया था। तकनीकी टीम ने काफी प्रयासों के बाद उसे ठीक किया, लेकिन इसके बाद वैक्यूम सर्किट ब्रेकर के बसवार में फिर फॉल्ट हो गया।