सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Kannauj News ›   With a digital life certificate, you won't have to make the rounds for pension.

Kannauj News: डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट होने पर नहीं लगाने होंगे पेंशन के लिए चक्कर

Kanpur	 Bureau कानपुर ब्यूरो
Updated Wed, 29 Oct 2025 12:14 AM IST
विज्ञापन
With a digital life certificate, you won't have to make the rounds for pension.
विज्ञापन
गुगरापुर। चलने-फिरने में असमर्थ या असाध्य बीमारी से जूझ रहे पेंशनरों को अब जीवन प्रमाणपत्र जमा करने के लिए बैंक या कोषागार के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। डाक विभाग ने ऐसे वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांग पेंशनरों के लिए राहत भरी सुविधा शुरू की है। अब घर बैठे ही डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट (डीएलसी) बनवाया जा सकेगा। इसके लिए डाक विभाग के कर्मचारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

एक नवंबर से प्रमाणपत्र जमा करने की प्रक्रिया शुरू हो रही है। डाक विभाग के अनुसार जो पेंशनर शारीरिक रूप से अक्षम हैं या अस्पताल में भर्ती हैं। वह अपने क्षेत्र के डाकिये से संपर्क कर सुविधा का लाभ ले सकेंगे। पेंशनर्स इसके लिए ऑनलाइन आवेदन भेजकर भी इस सेवा का लाभ ले सकेंगे। जीवन प्रमाण पत्र सुगमता से उपलब्ध कराने के लिए संबंधित क्षेत्र का डाकिया घर पहुंचकर पूरी प्रक्रिया डिजिटल माध्यम से पूरी करेगा। पेंशनर को इसके लिए70 रुपये शुल्क जमा करना होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन

इस सुविधा का लाभ केंद्रीय सरकार के साथ-साथ राज्य सरकार के पेंशनरों और कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के पेंशनरों को भी मिलेगा। यह योजना सभी सेवानिवृत्त कर्मचारियों के लिए लागू रहेगी। एक नवंबर से प्रमाणपत्र जमा करने की प्रक्रिया शुरू होने के बाद विभिन्न पेंशनर्स संगठन भी अलग-अलग स्थानों पर शिविर लगाकर पेंशनरों को यह सुविधा उपलब्ध कराएंगे। इससे वृद्ध और असहाय पेंशनरों को विशेष राहत मिलेगी। फर्रुखाबाद के डाक अधीक्षक डीबी पांडेय का कहना है कि डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट योजना का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी पेंशनर अपनी असमर्थता या दूरी के कारण पेंशन से वंचित न रहे। डाक विभाग घर-घर जाकर यह सेवा एक नवंबर से प्रदान करेगा।
(संवाद)
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed