आईआईटी के 16 स्टार्टअप सिंगापुर में: 20 मई तक चलेगी प्रदर्शनी, उद्योगपतियों और इन्वेस्टर से जुड़ने का मौका
आईआईटी कानपुर के 16 स्टार्टअप सिंगापुर में अपना प्रदर्शन करेंगे।यही नहीं,इन स्टार्टअप्स को उद्योगपतियों, व्यापार संघों और कंपनियों के प्रमुखों से मुलाकात करने काभी मौका मिलेगा।
विस्तार
आईआईटी कानपुर के 16 स्टार्टअप्स की गूंज सिंगापुर में सुनी जाएगी। 20 मई तक सिंगापुर में चलने वाली प्रदर्शनी में संस्थान के स्टार्टअप अपनी तकनीक और उत्पाद का प्रदर्शन दुनियाभर के उद्योगपतियों व इन्वेस्टर के बीच करेंगे। इन स्टार्टअप के प्रतिनिधियों की अगुवाई स्टार्टअप इंक्यूबेशन एंड इनोवेशन सेंटर (सिक) के सीईओ डॉ. निखिल अग्रवाल करेंगे। संस्थान के 100 स्टार्टअप में 16 स्टार्टअप को चुना गया है।
आईआईटी के सिक और सिंगापुर इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के बीच हुए समझौते के तहत स्टार्टअप को यह मौका मिला है। सोमवार से प्रदर्शनी शुरू हो गई है। डॉ. निखिल ने बताया कि सिंगापुर जा रहे स्टार्टअप आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, मशीन लर्निंग, एग्रीटेक, मैन्युफैक्चरिंग, साइबर सुरक्षा से जुड़े हैं।
इनके प्रतिनिधि अंतरराष्ट्रीय उद्योगपतियों, पूंजीपतियों के समूह आईआईटी एलुमनी एसोसिएशन सिंगापुर, सिंगापुर विवि के वैज्ञानिकों, कोचर एंड कंपनी, बीजी कंसल्टेंसी, जैक सिम आदि कंपनियों के प्रतिनिधियों से मिलेंगे। कॉर्पस्टेज कंपनी की सीईओ डॉ. निशा कोहली के साथ बैठक भी करेंगे।
बैठक में कुलपति, उद्योगपति और निवेशक नेटवर्किंग के अवसरों पर बात करेंगे। सिक के प्रभारी प्रो. अमिताभ बंदोपाध्याय ने कहा कि 16 स्टार्टअप के पास सिंगापुर के निवेशकों के साथ जुड़ने का मौका है।
इन स्टार्टअप को मिला मौका
डिलाटॉन टेक्नोलॉजीज, ब्रुकशायर (स्लीपलैब्स), रोसा टेक्नोलॉजी, वर्कर यूनियन सपोर्ट प्रदिव्या सॉफ्टवेयर, निष्काम टेक्नोलॉजी, ऑप्ट साइबर सिक्योरिटी, बीस्पोक हेल्थ सर्विसेस, कैंपस हॉट सॉल्युशंस, फार्मोलॉजी (सुरभि एग्रो इंडस्ट्रीज), टी-सैनक्ट टेक्नोलॉजीस, साइबर वारफेयर आर एंड डी, अरिश्ती इंफो लैब्स, एक्सटेन नेटवर्क, एक्वाफ्रंट इंफ्रास्ट्रक्चर, हैकलैब सॉल्युशंस, ड्यूर्मिक नेचुरास्यूटिकल्स आदि।