{"_id":"60db74cfea85a30ac943f5c3","slug":"350-boxes-of-liquor-recovered-two-smugglers-arrested","type":"story","status":"publish","title_hn":"भूसी में छिपाकर की जा रही थी शराब तस्करी: बिहार जा रही 350 पेटी शराब संग दो गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
भूसी में छिपाकर की जा रही थी शराब तस्करी: बिहार जा रही 350 पेटी शराब संग दो गिरफ्तार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, घाटमपुर
Published by: शिखा पांडेय
Updated Wed, 30 Jun 2021 01:00 AM IST
सार
घाटमपुर में एसटीएफ व पुलिस की संयुक्त टीम ने शराब से लदी डीसीएम को पकड़ा। जांच में विभिन्न कंपनियों की 350 पेटी शराब बरामद हुई।
विज्ञापन
प्रयागराज एसटीएफ व थाना पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा पकड़ी गई शराब
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
घाटमपुर के कुआंखेड़ा चौकी क्षेत्र में एसटीएफ व पुलिस की संयुक्त टीम ने डीसीएम से बोरों में धान की भूसी के बीच छिपाकर अवैध रूप से बिहार ले जाई जा रही 350 पेटी शराब बरामद की। पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर रिपोर्ट दर्ज की है।
पकड़ी गई शराब की कीमत 35 लाख रुपये बताई जा रही है। प्रयागराज एसटीएफ को मुखबिर से सटीक सूचना मिली थी कि तस्कर चंड़ीगढ़ के डेराबस्ती से डीसीएम में धान की भूसी से भरे बोरों में शराब की पेटियां छिपाकर वाया मुगल रोड से जिला दरभंगा, बिहार जा रहे हैं।
एसटीएफ प्रभारी नवेंदु कुमार ने सजेती पुलिस से संपर्क साधकर चेकिंग अभियान शुरू किया। मंगलवार सुबह मुगल रोड पर भदवारा गांव के पास स्थित शताब्दी ढाबा के पास एक डीसीएम खड़ी होने की सूचना मिली। एसटीएफ और पुलिस की संयुक्त टीम ने उसमें चेकिंग की।
इस दौरान डीसीएम में धान की भूसी में छिपाई गई चंडीगढ़ निर्मित 350 पेटी शराब बरामद हुई। टीम ने डीसीएम में मिले जिला अलीगढ़ के थाना पाली मुकीमपुर के गांव लहास्की निवासी रावेंद्र सिंह व साथी सचिन निवासी गांव बरूआ, थाना बिधूना, जिला औरैया को पकड़ लिया।
उन्होंने पूछताछ के दौरान टीम को कागजात भी दिखाए। जो जांच में फर्जी निकले। दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। टीम में एसओ रावेंद्र मिश्र, क्षेत्रीय एसटीएफ के एसआई रणेंद्र सिंह और आबकारी निरीक्षक व सिपाही रहे।
Trending Videos
पकड़ी गई शराब की कीमत 35 लाख रुपये बताई जा रही है। प्रयागराज एसटीएफ को मुखबिर से सटीक सूचना मिली थी कि तस्कर चंड़ीगढ़ के डेराबस्ती से डीसीएम में धान की भूसी से भरे बोरों में शराब की पेटियां छिपाकर वाया मुगल रोड से जिला दरभंगा, बिहार जा रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
एसटीएफ प्रभारी नवेंदु कुमार ने सजेती पुलिस से संपर्क साधकर चेकिंग अभियान शुरू किया। मंगलवार सुबह मुगल रोड पर भदवारा गांव के पास स्थित शताब्दी ढाबा के पास एक डीसीएम खड़ी होने की सूचना मिली। एसटीएफ और पुलिस की संयुक्त टीम ने उसमें चेकिंग की।
इस दौरान डीसीएम में धान की भूसी में छिपाई गई चंडीगढ़ निर्मित 350 पेटी शराब बरामद हुई। टीम ने डीसीएम में मिले जिला अलीगढ़ के थाना पाली मुकीमपुर के गांव लहास्की निवासी रावेंद्र सिंह व साथी सचिन निवासी गांव बरूआ, थाना बिधूना, जिला औरैया को पकड़ लिया।
उन्होंने पूछताछ के दौरान टीम को कागजात भी दिखाए। जो जांच में फर्जी निकले। दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। टीम में एसओ रावेंद्र मिश्र, क्षेत्रीय एसटीएफ के एसआई रणेंद्र सिंह और आबकारी निरीक्षक व सिपाही रहे।
