{"_id":"601288438ebc3e089c29fa05","slug":"angry-with-the-death-of-old-man-family-created-an-uproar","type":"story","status":"publish","title_hn":"यूपी: दरोगा ने बेटे को पीटकर किया चालान, सदमे में पिता की मौत, थाने के सामने शव रखकर परिजनों का हंगामा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
यूपी: दरोगा ने बेटे को पीटकर किया चालान, सदमे में पिता की मौत, थाने के सामने शव रखकर परिजनों का हंगामा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, घाटमपुर
Published by: शिखा पांडेय
Updated Thu, 28 Jan 2021 03:21 PM IST
विज्ञापन
थाने के सामने शव रखकर परिजनों का हंगामा
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
घाटमपुर में साढ़ थाना के सीमावर्ती जरसरा गांव में बुधवार शाम एक बुजुर्ग की मौत हो गयी। आरोप है कि मंगलवार को मृतक के बहू बेटे के बीच मारपीट की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे दरोगा ने बेटे को थाना साढ़ लाकर जमकर पिटाई की। और बुधवार को चालान कर दिया।
जब तक जमानत होती तब तक पिता की सदमें में मौत हो गयी। मृतक के बेटे ने साढ़ पुलिस की करतूत क्षेत्रीय विधायक अभिजीत सिंह सांगा से बताई है। जरसरा निवासी निवर्तमान प्रधान निशा पासवान ने मंगलवार शाम डायल पुलिस को पति सुरेन्द्र पासवान द्वारा मारपीट करने की सूचना दी।
सूचना पाकर मौके पर साढ़ थाना के दरोगा बृजमोहन पाल गांव पहुंचे और सुरेन्द्र को साढ़ थाना लेकर आए। बुधवार सुबह पत्नी निशा ने भी साढ़ थाना जाकर पति सुरेन्द्र को छोड़ने की गुहार लगाई। लेकिन आरोप है कि दरोगा बृजमोहन पाल ने सुरेन्द्र की जमकर पिटाई कर दी और 151 के तहत चालान कर दिया।
साढ़ पुलिस द्वारा बेटे सुरेन्द्र को न छोड़ने की बात सुन बुधवार दोपहर बाद बुजुर्ग पिता सुखराम पासी (62) की तबियत बिगड़ गयी। आरोप है कि जब तक नरवल तहसील में सुरेन्द्र पासी को जमानत मिलती तब तक बुजुग पिता सुखराम की सदमें में मौत हो गयी। गुरुवार को गुस्साए परिजनों ने साढ़ थाने का घेराव करते हुए सड़क जाम कर दी। शव रखकर पुलिस मुर्दाबाद के नारे भी लगाए।
Trending Videos
जब तक जमानत होती तब तक पिता की सदमें में मौत हो गयी। मृतक के बेटे ने साढ़ पुलिस की करतूत क्षेत्रीय विधायक अभिजीत सिंह सांगा से बताई है। जरसरा निवासी निवर्तमान प्रधान निशा पासवान ने मंगलवार शाम डायल पुलिस को पति सुरेन्द्र पासवान द्वारा मारपीट करने की सूचना दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
सूचना पाकर मौके पर साढ़ थाना के दरोगा बृजमोहन पाल गांव पहुंचे और सुरेन्द्र को साढ़ थाना लेकर आए। बुधवार सुबह पत्नी निशा ने भी साढ़ थाना जाकर पति सुरेन्द्र को छोड़ने की गुहार लगाई। लेकिन आरोप है कि दरोगा बृजमोहन पाल ने सुरेन्द्र की जमकर पिटाई कर दी और 151 के तहत चालान कर दिया।
साढ़ पुलिस द्वारा बेटे सुरेन्द्र को न छोड़ने की बात सुन बुधवार दोपहर बाद बुजुर्ग पिता सुखराम पासी (62) की तबियत बिगड़ गयी। आरोप है कि जब तक नरवल तहसील में सुरेन्द्र पासी को जमानत मिलती तब तक बुजुग पिता सुखराम की सदमें में मौत हो गयी। गुरुवार को गुस्साए परिजनों ने साढ़ थाने का घेराव करते हुए सड़क जाम कर दी। शव रखकर पुलिस मुर्दाबाद के नारे भी लगाए।
पुलिस पर लगाये आरोप निराधार हैं। पत्नी द्वारा मारपीट की सूचना मंगलवार शाम डायल पुलिस को दी गयी थी। जिस पर पति को थाने लाकर बुधवार को 151 के तहत मारपीट की कार्यवाही साढ़ पुलिस द्वारा की गयी थी। आरोपित के बुजुर्ग पिता बीमार चल रहे थे, उनकी मौत स्वाभाविक है। - अमित तोमर, साढ़ थानाध्यक्ष
