{"_id":"692372ce0d8e9003810169cc","slug":"as-the-mercury-dropped-pollution-increased-fivefold-kanpur-news-c-12-1-knp1007-1338255-2025-11-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kanpur News: पारा लुढ़का तो बढ़ गया पांच गुना प्रदूषण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kanpur News: पारा लुढ़का तो बढ़ गया पांच गुना प्रदूषण
विज्ञापन
विज्ञापन
कानपुर। उत्तर पश्चिमी हवाओं के चलने से रविवार को दिन और रात का तापमान एक डिग्री लुढ़क गया। गिरते तापमान के बीच प्रदूषण पांच गुना बढ़ गया है। रविवार को प्रदूषण की मात्रा 250 एक्यूआई से ऊपर पहुंच गई है। सामान्य मात्रा 50 एक्यूआई होती है। वातावरण में नमी बढ़ते ही पीएम 2.5 प्रदूषित कणों की संख्या में इजाफा होने से प्रदूषण बढ़ गया है।
नमी की वजह ये प्रदूषित कण जमीन से करीब तीन किमी ऊपर की ओर से एक परत के रूप में जमा हो जाते हैं। इस कारण वातावरण में धुंध हो जाती है। इससे सांस के रोगियों को सबसे ज्यादा दिक्कत होती है। आंखों में जलन भी महसूस होती है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के ऑनलाइन माॅनीटर में रविवार को महानगर में सबसे ज्यादा प्रदूषण की मात्रा नेहरूनगर में रात के 10 बजे 251 एक्यूआई रिकाॅर्ड की गई।
किदवईनगर में 160 और कल्याणपुर में 135 एक्यूआई रही। वहीं, कई दिनों से दिन का तापमान 27 डिग्री से ऊपर और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री से ऊपर चल रहा था। रविवार को यह क्रमश: 26.9 और 10.2 डिग्री सेल्सियस रहा। दिन में हल्की धूप के साथ हवा नाम मात्र ही रही। माैसम विभाग के अनुसार उत्तराखंड और हिमाचल की पहाड़ियों में बर्फबारी होने की संभावना है। ऐसे में यूपी के मैदानी क्षेत्रों में ठंडक बढ़ सकती है।
माैसम विभाग के अनुसार, धुंध और प्रदूषण की वजह से सुबह और शाम को विशेषकर हाईवे पर दृश्यता कम रहेगी। रविवार को भी कानपुर और लखनऊ के बीच दृश्यता मात्र 100 से 120 मीटर तक ही रही। आमताैर पर दृश्यता 250 से 300 मीटर तक होती है। अगले दो तीन दिनों तक इसी तरह की स्थिति रहने की संभावना है।
दिन में धूप रहेगी, सुबह और रात में ठंड
उत्तर पश्चिमी हवाएं चलने की वजह से दिन में धूप निकलेगी लेकिन सुबह और रात के समय ठंडक महसूस होगी। ऐसे में लोगों को ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है। इस तरह के माैसम में बीमार होने का खतरा रहता है। आजकल शादियों का सीजन है, ऐसे में भी रात को निकलते समय खुले आसमान के नीचे सिर जरूर ढंककर निकलें। -डाॅ एसएन सुनील पांडेय, माैसम विशेषज्ञ
Trending Videos
नमी की वजह ये प्रदूषित कण जमीन से करीब तीन किमी ऊपर की ओर से एक परत के रूप में जमा हो जाते हैं। इस कारण वातावरण में धुंध हो जाती है। इससे सांस के रोगियों को सबसे ज्यादा दिक्कत होती है। आंखों में जलन भी महसूस होती है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के ऑनलाइन माॅनीटर में रविवार को महानगर में सबसे ज्यादा प्रदूषण की मात्रा नेहरूनगर में रात के 10 बजे 251 एक्यूआई रिकाॅर्ड की गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
किदवईनगर में 160 और कल्याणपुर में 135 एक्यूआई रही। वहीं, कई दिनों से दिन का तापमान 27 डिग्री से ऊपर और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री से ऊपर चल रहा था। रविवार को यह क्रमश: 26.9 और 10.2 डिग्री सेल्सियस रहा। दिन में हल्की धूप के साथ हवा नाम मात्र ही रही। माैसम विभाग के अनुसार उत्तराखंड और हिमाचल की पहाड़ियों में बर्फबारी होने की संभावना है। ऐसे में यूपी के मैदानी क्षेत्रों में ठंडक बढ़ सकती है।
माैसम विभाग के अनुसार, धुंध और प्रदूषण की वजह से सुबह और शाम को विशेषकर हाईवे पर दृश्यता कम रहेगी। रविवार को भी कानपुर और लखनऊ के बीच दृश्यता मात्र 100 से 120 मीटर तक ही रही। आमताैर पर दृश्यता 250 से 300 मीटर तक होती है। अगले दो तीन दिनों तक इसी तरह की स्थिति रहने की संभावना है।
दिन में धूप रहेगी, सुबह और रात में ठंड
उत्तर पश्चिमी हवाएं चलने की वजह से दिन में धूप निकलेगी लेकिन सुबह और रात के समय ठंडक महसूस होगी। ऐसे में लोगों को ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है। इस तरह के माैसम में बीमार होने का खतरा रहता है। आजकल शादियों का सीजन है, ऐसे में भी रात को निकलते समय खुले आसमान के नीचे सिर जरूर ढंककर निकलें। -डाॅ एसएन सुनील पांडेय, माैसम विशेषज्ञ