{"_id":"5ddd6f458ebc3e5490744e52","slug":"ashok-chandel-accused-of-hamirpur-massacre-produced-in-kanpur-court","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"हमीरपुर नरसंहार के आरोपी अशोक चंदेल की कानपुर कोर्ट में थी पेशी, घर पहुंचने की सूचना से मचा हड़कंप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
हमीरपुर नरसंहार के आरोपी अशोक चंदेल की कानपुर कोर्ट में थी पेशी, घर पहुंचने की सूचना से मचा हड़कंप
यूपी डेस्क, अमर उजाला, कानपुर
Published by: प्रभापुंज मिश्रा
Updated Wed, 27 Nov 2019 09:46 AM IST
विज्ञापन

उम्रकैद की सजा पाने वाले भाजपा विधायक अशोक चंदेल (फाइल फोटो)
विज्ञापन
हमीरपुर नरसंहार में सजा काट रहे पूर्व विधायक अशोक सिंह चंदेल के पेशी के बाद मंगलवार शाम घर पहुंचने की सूचना पर खलबली मच गई। एसएसपी ने आनन-फानन में सीओ बाबूपुरवा के साथ किदवईनगर थाने का फोर्स उसके घर भेजा। मौके पर कोई नहीं मिला।
पुलिस ने चंदेल के परिवारवालों से पूछताछ की और सीसीटीवी फुटेज देखे। साथ ही दो सिपाहियों को घर के बाहर तैनात कर दिया। 26 जनवरी 1997 को हमीरपुर के सुभाष नगर में पांच भाइयों राजेश शुक्ला, राकेश, अंबुज उर्फ गुड्डू, श्रीकांत व वेदप्रकाश की हत्या कर दी गई थी।

Trending Videos
पुलिस ने चंदेल के परिवारवालों से पूछताछ की और सीसीटीवी फुटेज देखे। साथ ही दो सिपाहियों को घर के बाहर तैनात कर दिया। 26 जनवरी 1997 को हमीरपुर के सुभाष नगर में पांच भाइयों राजेश शुक्ला, राकेश, अंबुज उर्फ गुड्डू, श्रीकांत व वेदप्रकाश की हत्या कर दी गई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन

अशोक चंदेल के कानपुर स्थित आवास पर पसारा सन्नाटा
- फोटो : अमर उजाला
आरोपियों में पूर्व विधायक अशोक चंदेल भी शामिल था। इसी साल 19 अप्रैल को चंदेल को हाईकोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। हमीरपुर से उसे आगरा जेल शिफ्ट कर दिया गया था। तब से वह वहीं है। मंगलवार को उसकी कानपुर कोर्ट में पेशी थी।
वह आगरा पुलिस के साथ पेशी पर पहुंचा। शाम करीब पांच बजे पुलिस अधिकारियों को सूचना मिली कि पेशी के बाद चंदेल अपने किदवईनगर एन ब्लॉक स्थित घर गया है। एसएसपी अनंत देव के निर्देश पर सीओ बाबूपुरवा मनोज कुमार गुप्ता उसके घर पहुंचे।
उन्होंने चंदेल के घर लगे 14 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। उसमें चंदेल के घर आने की पुष्टि नहीं हुई। इस संबंध में आगरा पुलिस से भी जानकारी ली गई। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि विपक्षियों द्वारा झूठी सूचना दी गई थी। अब इसकी जांच की जा रही है।
वह आगरा पुलिस के साथ पेशी पर पहुंचा। शाम करीब पांच बजे पुलिस अधिकारियों को सूचना मिली कि पेशी के बाद चंदेल अपने किदवईनगर एन ब्लॉक स्थित घर गया है। एसएसपी अनंत देव के निर्देश पर सीओ बाबूपुरवा मनोज कुमार गुप्ता उसके घर पहुंचे।
उन्होंने चंदेल के घर लगे 14 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। उसमें चंदेल के घर आने की पुष्टि नहीं हुई। इस संबंध में आगरा पुलिस से भी जानकारी ली गई। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि विपक्षियों द्वारा झूठी सूचना दी गई थी। अब इसकी जांच की जा रही है।