{"_id":"69627564283d8efa990b8d6a","slug":"auraiya-accident-grocery-store-owner-was-killed-after-his-bicycle-was-hit-by-a-car-2026-01-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Auraiya Accident: कार की टक्कर से साइकिल सवार किराना व्यापारी की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Auraiya Accident: कार की टक्कर से साइकिल सवार किराना व्यापारी की मौत
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, औरैया
Published by: शिखा पांडेय
Updated Sat, 10 Jan 2026 09:23 PM IST
विज्ञापन
रवि पोरवाल की फाइल फोटो
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
फफूंद थाना क्षेत्र में शनिवार देर शाम एक सड़क हादसे में साइकिल सवार किराना व्यापारी की मौत हो गई। बाबरपुर–फफूंद मार्ग पर गांव केशमपुर के पास तेज रफ्तार कार ने उनकी साइकिल में टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल व्यापारी को एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। कार चालक वाहन समेत मौके से भाग निकला।
Trending Videos
क्षेत्र के केशमपुर गांव निवासी रवि पोरवाल (55) फफूंद बाजार स्थित होमगंज गल्ला मंडी में किराने की दुकान चलाते थे। शनिवार शाम करीब साढ़े सात बजे वह रोजाना की तरह दुकान बंद कर साइकिल से घर लौट रहे थे। बाबरपुर–फफूंद मार्ग पर गांव के पास पहुंचे, तभी बाबरपुर की ओर से तेज गति से आ रही कार ने उनकी साइकिल में सामने से टक्कर मार दी। हादसे में उनकी मौत हो गई। मृतक की पत्नी प्रभा पोरवाल, बेटी आकांक्षा और पुत्र हिमांशु पोरवाल का रो-रोकर बुरा हाल है। थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि दुर्घटना करने वाली कार की तलाश की जा रही है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन