{"_id":"5ec615578ebc3e9066316bf6","slug":"bike-rider-killed-in-unknown-vehicle-collision-in-ghatampur","type":"story","status":"publish","title_hn":"घाटमपुर: अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत, हत्या की आशंका","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
घाटमपुर: अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत, हत्या की आशंका
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, घाटमपुर
Published by: शिखा पांडेय
Updated Thu, 21 May 2020 11:26 AM IST
विज्ञापन
बिलखते परिजन
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
घाटमपुर जिले में गुरुवार सुबह अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत हो गई। यह घटना सजेती थाना के कुवांखेड़ा चौकी क्षेत्र में की है। साढ़ थानाक्षेत्र के हरीपुर गांव निवासी विमलेश कुरील (40) बाइक से अपनी रिश्तेदारी में भटपुरवा (नौरंगा) गांव से वापस लौट रहा था।
जैसे ही जहानाबाद रोड पर स्थित भदवारा गांव के निकट ईंट भट्ठा के पास पहुंचा तभी किसी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। विमलेश की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की जानकारी होने पर मृतक के परिजन और पुलिस मौके पर पहुंचे।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की कार्रवाई शुरू की। मृतक के परिजनों ने हत्या किए जाने की आशंका जताई। विमलेश हेलमेट लगाए था। उसके सिर और छाती में चोट के निशान मिले हैं।
Trending Videos
जैसे ही जहानाबाद रोड पर स्थित भदवारा गांव के निकट ईंट भट्ठा के पास पहुंचा तभी किसी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। विमलेश की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की जानकारी होने पर मृतक के परिजन और पुलिस मौके पर पहुंचे।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की कार्रवाई शुरू की। मृतक के परिजनों ने हत्या किए जाने की आशंका जताई। विमलेश हेलमेट लगाए था। उसके सिर और छाती में चोट के निशान मिले हैं।
