{"_id":"5ffb16bc0be57025e541a7bc","slug":"bird-flu-news-burnt-alive-crows","type":"story","status":"publish","title_hn":"यूपी में बर्ड फ्लू की दस्तक, भीतरगांव में जिंदा कौवों को जलाकर दफनाया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
यूपी में बर्ड फ्लू की दस्तक, भीतरगांव में जिंदा कौवों को जलाकर दफनाया
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर
Published by: शिखा पांडेय
Updated Sun, 10 Jan 2021 08:41 PM IST
विज्ञापन
खेतों में पड़े कौवों के शव
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
घाटमपुर के भीतरगांव विकास खंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत रावतपुर चैधरियान के मजरा गहोलिनपुरवा गांव में शनिवार को मृत मिले 20 से अधिक कौवों को रविवार को जलाकर दफना दिया गया। पास में मिले कई बेहोश कौवों को भी जिंदा जला दिया गया।
गांव में यूकेलिप्टस के बगीचे में हजारों कौवे हैं। शनिवार को कौवों की मौत की सूचना के बाद रविवार को वन क्षेत्राधिकारी मूलचंद्र सिंह, वन दरोगा अरविंद कुशवाहा और भीतरगांव के पशु चिकित्साधीक्षक डॉ. ओम प्रकाश वर्मा, डॉ. विवेक कुमार (सरसौल) की टीम गांव पहुंची और बेहोश व मृत कौवों को जलाकर गड्डा खुदवाकर दफना दिया। जिला पशु चिकित्साधिकारी डॉ. आरपी मिश्रा ने बताया कि लोगों को मृत कौवों के नजदीक न जाने और जानवरों को भी दूर रखने की हिदायत दी है।
भीतरगांव-जहानाबाद सीमा पर 15 बोरियों में भरकर फेंकी मरी मुर्गियां
विकास खंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत कुआंखेड़ा और जहानाबाद (फतेहपुर) सीमा से निकले नाले में मृत मुर्गियों को 15 बोरियों में भरकर शनिवार रात को कोई फेंक गया। सुबह कुत्ते और सियार बोरियां फाड़कर उसमें भरी मुर्गियां खाते और ले जाते देखे गए।
मुर्गियों से भरी कुछ बोरियां मौके पर पड़ी थीं। कुआंखेड़ा निवासी मनोज सचान, सुनीत सचान, सौरभ कुमार, बहादुर यादव ने बताया कि जिस नाले में मृत मुर्गियां फेंकी गई हैं, वह कानपुर सीमा से सौ मीटर दूर फतेहपुर सरहद पर आता है। पिछली कुछ रातों से यहां कोई बोरियों में मृत मुर्गियां आकर फेंक रहा है।
Trending Videos
गांव में यूकेलिप्टस के बगीचे में हजारों कौवे हैं। शनिवार को कौवों की मौत की सूचना के बाद रविवार को वन क्षेत्राधिकारी मूलचंद्र सिंह, वन दरोगा अरविंद कुशवाहा और भीतरगांव के पशु चिकित्साधीक्षक डॉ. ओम प्रकाश वर्मा, डॉ. विवेक कुमार (सरसौल) की टीम गांव पहुंची और बेहोश व मृत कौवों को जलाकर गड्डा खुदवाकर दफना दिया। जिला पशु चिकित्साधिकारी डॉ. आरपी मिश्रा ने बताया कि लोगों को मृत कौवों के नजदीक न जाने और जानवरों को भी दूर रखने की हिदायत दी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
भीतरगांव-जहानाबाद सीमा पर 15 बोरियों में भरकर फेंकी मरी मुर्गियां
विकास खंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत कुआंखेड़ा और जहानाबाद (फतेहपुर) सीमा से निकले नाले में मृत मुर्गियों को 15 बोरियों में भरकर शनिवार रात को कोई फेंक गया। सुबह कुत्ते और सियार बोरियां फाड़कर उसमें भरी मुर्गियां खाते और ले जाते देखे गए।
मुर्गियों से भरी कुछ बोरियां मौके पर पड़ी थीं। कुआंखेड़ा निवासी मनोज सचान, सुनीत सचान, सौरभ कुमार, बहादुर यादव ने बताया कि जिस नाले में मृत मुर्गियां फेंकी गई हैं, वह कानपुर सीमा से सौ मीटर दूर फतेहपुर सरहद पर आता है। पिछली कुछ रातों से यहां कोई बोरियों में मृत मुर्गियां आकर फेंक रहा है।
