{"_id":"5d8d85d88ebc3e93a553dd2a","slug":"bypoll-election-results-2019-hamirpur-seat-of-uttar-pradesh","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"हमीरपुर उपचुनाव: भाजपा के युवराज सिंह के सिर सजा जीत का ताज, इतने वोटों से सपा को दी करारी मात","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
हमीरपुर उपचुनाव: भाजपा के युवराज सिंह के सिर सजा जीत का ताज, इतने वोटों से सपा को दी करारी मात
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, हमीरपुर
Published by: शाहरुख खान
Updated Sat, 28 Sep 2019 01:45 AM IST
विज्ञापन
भाजपा प्रत्याशी युवराज सिंह
- फोटो : अमर उजाला
सदर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव की मतगणना कस्बे की कृषि उत्पादन मंडी समिति में बारिश के बीच शुरू हुई। सुबह आठ बजे से शुरू हुई मतगणना में पहले राउंड से ही भाजपा प्रत्याशी युवराज सिंह ने बढ़त बना ली। जो आखिरी राउंड तक जारी रही।
Trending Videos
मतगणना स्थल
- फोटो : अमर उजाला
भाजपा प्रत्याशी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सपा प्रत्याशी डा. मनोज कुमार प्रजापति को 17,867 मतों से पराजित किया। वहीं बसपा प्रत्याशी नौशाद अली तीसरे स्थान व कांग्रेस उम्मीदवार दीपक निषाद चौथे स्थान पर रहे। बाकी सभी उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गईं।
विज्ञापन
विज्ञापन
जीत के बाद जश्न मनाते पार्टी के लोग
- फोटो : अमर उजाला
सदर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव की मतगणना शुक्रवार को कस्बे की गल्ला मंडी में हुई। कुल पड़े 1,93,037 मतों की गणना 34 राउंड में पूरी हुई। जिसमें भाजपा के युवराज सिंह ने 74,409 मत प्राप्त किए। जबकि सपा के डा. मनोज कुमार प्रजापति को 56,542 मत मिले।
जीत के बाद लोगों से मिलते युवराज सिंह
- फोटो : अमर उजाला
इस तरह से भाजपा प्रत्याशी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सपा प्रत्याशी को 17,867 मतों से पराजित कर दिया। बसपा के नौशाद अली को 28,798 मत मिले और उन्हें तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा। कांग्रेस उम्मीदवार हरदीपक निषाद को 16,097 मत मिले। वह चौथे स्थान पर रहे।
विज्ञापन
हार के बाद उतर गए अन्य दलों के प्रत्याशियों के चेहरे
- फोटो : अमर उजाला
चारों राष्ट्रीय दलों के उम्मीदवारों को छोड़कर अन्य पांचों उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई। इनमें कम्युनिस्ट पार्टी के जमाल आलम मंसूरी को 3910 मत मिले। जबकि जन अधिकार पार्टी के प्रत्याशी राजा भइया को 5201 मत मिले। राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के सुखपाल सिंह पाल को 2582 वोट मिले।