सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Ghatampur News ›   Case of murder of girl child after misdeed in Ghatampur

घाटमपुर कांड: मासूम जिसे बुलाती थी भाई, उसी ने की दरिंदगी, चाची की गोद भरने के लिए मुंहबोली बहन को बनाया निशाना

क्राइम डेस्क, अमर उजाला, घाटमपुर Published by: शिखा पांडेय Updated Wed, 18 Nov 2020 12:21 AM IST
विज्ञापन
Case of murder of girl child after misdeed in Ghatampur
भदरस गांव में मासूम के घर के बाहर मौजूद पीएसी के जवान - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
घाटमपुर में भदरस हत्याकांड में आरोपियों ने हैवानियत की सारी हदें कर दी थीं। हत्यारोपी अंकुल को मासूम बच्ची भाई कहकर बुलाती थी। जिसके चलते ही वारदात की शाम आरोपी द्वारा कुरकुरे दिलाने की बात कहने पर मासूम साथ चली गई थी।
Trending Videos


उसेे क्या पता था कि भाई के भेष में हैवान उसका सीना चीरकर कलेजा बाहर निकालने को ले जा रहा है। ग्रामीणों की मानें तो मासूम का कलेजा खाने वाला दंपति गांव में सबसे मिलजुल कर रहता था। लेकिन बच्चे की चाहत में तंत्रमंत्र में पड़कर नरभक्षी बन गया।
विज्ञापन
विज्ञापन


भदरस गांव में शनिवार को दिवाली की रात तंत्र मंत्र के लिए अंधविश्वास की सारी हदें पार करते हुए छह साल की मासूम की दुष्कर्म के बाद पेट फाड़कर दिल व फेफड़े आदि बाहर निकाल कर दंपति ने उसे खाया था।

इस दिल दहला देने वाले जघन्य हत्याकांड में पुलिस के खुलासे ने पूरे गांव को स्तब्ध कर दिया है। पड़ोसियों का कहना है कि 21 सालों से तमाम इलाज के बाद भी आरोपी सुनैना के संतान नहीं हो रही थी। जिसके चलते झाड़ फूंक करने वाले भतीजों ने ही हैवान बना दिया।

मंगलवार को घर के बाहर महिलाओं के घेरे के बीच मासूम की मां बैठी थी। रो-रोकर उसकी आंखों के आंसू सूख चुके हैं। वो अभी भी विश्वास नहीं कर पा रही है कि बेटी को बहन मानने वाले पड़ोस के ही अंकुल व वीरन ऐसी दरिंदगी कर सकते हैं।

लेकिन वह बेटी के हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने के लिए सब कुछ दांव पर लगाने को तैयार है। मां को बिलखता देख हर किसी आंखें नम हो रही थीं। मासूम के परिवार को सांत्वना देने के लिए घर पर पहुंचने वालों का सिलसिला जारी है।

वहीं सदमे से अभी भी मासूम के पिता उबर नहीं पाए हैं। वह पुलिस द्वारा की जा रही कार्रवाई से तो संतुष्ट हैं, मगर इसके साथ ही उनका कहना है कि बच्ची की हत्या के बाद भी उसके अन्य अंगों का पुलिस अब तक पता नहीं लगा पाई है।

उन्होंने पुलिस पर मनमानी करने का भी आरोप लगाया है। घटना की तह तक पहुंचने व दोषियों को सजा देने के लिए उसने सरकार से सीबीआई जांच कराए जाने की मांग की है। कहा कि जिससे कोई निर्दोष न फंसने पाए। उन्हें पुलिस प्रशासन पर न्याय दिलाने का पूरा भरोसा है।

सांत्वना देने पहुंचे कांग्रेस व बसपा नेता
तंत्रमंत्र के लिए मासूम की हुई निर्मम हत्या की जानकारी पर मंगलवार को कांग्रेस की जिलाध्यक्ष उषा रानी कोरी व कांग्रेस नेता नंदराम सोनकर ने बच्ची के घर पहुंचकर पीड़ित परिजनों को सांत्वना देकर न्याय दिलाने का भरोसा दिया।

उनके साथ विजय पटेल, नवीन कमल आदि कांग्रेसी मौजूद रहे। इसी तरह बसपा नेताओं ने भी पहुंच कर घटना पर दुख जताते हुए कहा कि पार्टी उनकी हरसंभव मदद के लिए साथ खड़ी है। उन्होंने सरकार से मामले की निष्पक्ष जांच के साथ दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed