{"_id":"600466208ab2b8551d7cb193","slug":"constable-died-in-road-accident-in-ghatampur","type":"story","status":"publish","title_hn":"यूपी: बेकाबू ट्रक की टक्कर से बाइक सवार हेड कांस्टेबल की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
यूपी: बेकाबू ट्रक की टक्कर से बाइक सवार हेड कांस्टेबल की मौत
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, घाटमपुर
Published by: शिखा पांडेय
Updated Sun, 17 Jan 2021 10:05 PM IST
विज्ञापन
घायल दीवान को सीएचसी लेकर पहुंची पुलिस
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
कानपुर में घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव स्योंदी के समीप तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से बाइक सवार हेड कांस्टेबल की मौत हो गई। वह हमीरपुर में यूपी 112 में तैनात थे और भांजे के बर्थडे में घाटमपुर शामिल होने आ रहे थे। थाना बिधनू के सतवारी रोड स्थित कृष्णा स्टील निवासी जगदीश नारायण सचान पुत्र अंबिका प्रसाद जनपद हमीरपुर में यूपी 112 में हेड कांस्टेबल थे।
रविवार सुबह वह चंदापुर निवासी भांजे के जन्मदिन की पार्टी में शामिल होने के लिए बाइक से निकले थे। कानपुर सागर राजमार्ग के किनारे गांव स्योंदी के सामने विपरीत दिशा से आए तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गए।
राहगीरों की सूचना पर पहुंची कस्बा चौकी पुलिस ने उन्हें किसी तरह सीएचसी घाटमपुर पहुंचाया। जहां से चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद सिर व चेहरे पर गंभीर चोटें होने के चलते उन्हें गंभीर हालत में कानपुर रेफर कर दिया। रास्ते में उनकी मौत हो गई।
चौकी इंचार्ज अब्दुल कलाम ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों से तहरीर मिलने पर वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। दुर्घटना की सूचना मृतक के बेटे ऋषभ व पत्नी शोभा का रो-रोकर बुरा हाल है।
Trending Videos
रविवार सुबह वह चंदापुर निवासी भांजे के जन्मदिन की पार्टी में शामिल होने के लिए बाइक से निकले थे। कानपुर सागर राजमार्ग के किनारे गांव स्योंदी के सामने विपरीत दिशा से आए तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
राहगीरों की सूचना पर पहुंची कस्बा चौकी पुलिस ने उन्हें किसी तरह सीएचसी घाटमपुर पहुंचाया। जहां से चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद सिर व चेहरे पर गंभीर चोटें होने के चलते उन्हें गंभीर हालत में कानपुर रेफर कर दिया। रास्ते में उनकी मौत हो गई।
चौकी इंचार्ज अब्दुल कलाम ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों से तहरीर मिलने पर वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। दुर्घटना की सूचना मृतक के बेटे ऋषभ व पत्नी शोभा का रो-रोकर बुरा हाल है।
