{"_id":"5fe4bea04c772e49bc3e1e13","slug":"container-truck-filled-with-cattle-five-arrested","type":"story","status":"publish","title_hn":"घाटमपुर: मवेशियों से भरा कंटेनर ट्रक पकड़ा, पांच गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
घाटमपुर: मवेशियों से भरा कंटेनर ट्रक पकड़ा, पांच गिरफ्तार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, घाटमपुर
Published by: शिखा पांडेय
Updated Thu, 24 Dec 2020 09:53 PM IST
विज्ञापन
सजेती थाने में खड़ा कंटेनर
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
घाटमपुर में सजेती थाना पुलिस ने अनियापुर टोल प्लाजा के समीप तस्करी के लिए ले जाए जा रहे मवेशियों से भरा कंटेनर ट्रक पकड़ लिया। पुलिस ने 35 मवेशी बरामद कर चालक समेत पांच तस्करों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जेल भेज दिया।
गुरुवार की सुबह आनूपुर टोल प्लाजा के समीप पशु तस्करों को दबोचने के लिए घेराबंदी कर चेकिंग अभियान चलाया गया। सुबह लगभग छह बजे घाटमपुर की ओर से आ रहे कंटेनर ट्रक को पुलिस ने रोक लिया। उसके अंदर 35 मवेशी मिले।
पूछताछ में कंटेनर सवारों ने मवेशियों को एमपी के दमोह से लाकर उन्नाव के स्लाटर हाउस ले जाने की बात कही, लेकिन खरीद फरोख्त व परिवहन संबंधी कागजात नहीं दिखा सके। मवेशी चोरी के होने के शक में पुलिस कंटेनर ट्रक व चालक समेत पांच लोगों को थाने ले आई।
एसओ रवींद्र मिश्रा ने बताया कि आरोपियों की पहचान अफसर पुत्र सम्मू और मोहम्मद सईद पुत्र मोहम्मद नसीर अली निवासीगण गढ़ी, थाना दमोह, एमपी व आस मोहम्मद पुत्र जहीर, शाकिब पुत्र मुस्तफा, हैदर पुत्र अकरम निवासीगण गांव लखनौती, थाना गोगो, सहारनपुर के रूप में हुई। तस्करों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। मौके से बरामद ट्रक की डिटेल खंगाली जा रही है। मवेशियों को देखरेख के लिए पशु बाजार मालिक की सुपुर्दगी में दिया गया।
Trending Videos
गुरुवार की सुबह आनूपुर टोल प्लाजा के समीप पशु तस्करों को दबोचने के लिए घेराबंदी कर चेकिंग अभियान चलाया गया। सुबह लगभग छह बजे घाटमपुर की ओर से आ रहे कंटेनर ट्रक को पुलिस ने रोक लिया। उसके अंदर 35 मवेशी मिले।
विज्ञापन
विज्ञापन
पूछताछ में कंटेनर सवारों ने मवेशियों को एमपी के दमोह से लाकर उन्नाव के स्लाटर हाउस ले जाने की बात कही, लेकिन खरीद फरोख्त व परिवहन संबंधी कागजात नहीं दिखा सके। मवेशी चोरी के होने के शक में पुलिस कंटेनर ट्रक व चालक समेत पांच लोगों को थाने ले आई।
एसओ रवींद्र मिश्रा ने बताया कि आरोपियों की पहचान अफसर पुत्र सम्मू और मोहम्मद सईद पुत्र मोहम्मद नसीर अली निवासीगण गढ़ी, थाना दमोह, एमपी व आस मोहम्मद पुत्र जहीर, शाकिब पुत्र मुस्तफा, हैदर पुत्र अकरम निवासीगण गांव लखनौती, थाना गोगो, सहारनपुर के रूप में हुई। तस्करों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। मौके से बरामद ट्रक की डिटेल खंगाली जा रही है। मवेशियों को देखरेख के लिए पशु बाजार मालिक की सुपुर्दगी में दिया गया।
