{"_id":"62f33ba5b1286d2842738036","slug":"corona-in-kanpur-number-of-corona-infected-is-increasing-rapidly-35-new-infected-found","type":"story","status":"publish","title_hn":"Corona In Kanpur: तेजी से बढ़ रही कोरोना संक्रमितों की संख्या, 35 नए संक्रमित मिले, 153 हुए एक्टिव केस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Corona In Kanpur: तेजी से बढ़ रही कोरोना संक्रमितों की संख्या, 35 नए संक्रमित मिले, 153 हुए एक्टिव केस
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर
Published by: शिखा पांडेय
Updated Wed, 10 Aug 2022 10:31 AM IST
विज्ञापन
सार
कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। कानपुर के 35 नए संक्रमित मिले हैं। शहर में एक्टिव केस की संख्या 153 हो गई है।

कोरोनावायरस
- फोटो : pixabay
विस्तार
कानपुर में कोरोना संक्रमण गति पकड़ रहा है। नगर में कोरोना एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 153 हो गई है। दो दिन में 68 संक्रमित मिले हैं। यह हाल तब है जब स्वास्थ्य विभाग लक्ष्य से बहुत कम सैंपलिंग करा रहा है। शासन में नगर में साढ़े चार हजार सैंपलिंग का लक्ष्य रखा है।
विज्ञापन

Trending Videos
स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने 2708 कोरोना संदिग्ध लोगों की सैंपलिंग की है। मंगलवार को कोरोना के 35 नए संक्रमित मिले हैं। ये संक्रमित आईआईटी समेत 17 क्षेत्रों में मिले हैं। सीएमओ डॉ. आलोक रंजन का कहना है कि कोरोना के संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है। ऐसे में लोग एहतियात बरतें।
विज्ञापन
विज्ञापन
मास्क लगाकर बाहर निकलें। भीड़भाड़ वाले स्थानों पर बेवजह न जाएं। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। मंगलवार को आईआईटी में नौ और सीएसए में छह संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा विष्णुपुरी, किदवईनगर, कुआंखेड़ा, घाटमपुर, कुढ़नी, स्वरूपनगर, बकौती, मीरपुर, खलासी लाइन, पेंचबाग, दादा नगर, बादशाही नाका, रतनपुर, नवाबगंज, प्रेमनगर, रतनलाल नगर, बिरहाना रोड क्षेत्र में संक्रमित मिले।
इनमें से कई इलाके कोरोना की दूसरी लहर में हॉट स्पॉट रहे थे। स्वास्थ्य विभाग के जिला सर्वेलांस अधिकारी एसीएमओ डॉ. सुबोध प्रकाश ने बताया कि लगभग सभी ने कोरोना का टीका लगवा लिया है। किसी को भर्ती नहीं किया गया। होम आइसोलेशन में इलाज किया जा रहा है।