Etawah Accident: रोडवेज बस में पीछे से जा घुसी अनियंत्रित बाइक, मामा की मौत और भांजा गंभीर, जिला अस्पताल रेफर
Etawah News: आगरा-नेशनल हाईवे बिजौली के पास मंगलवार देर रात अनियंत्रित बाइक उरई डिपो की रोडवेज बस में पीछे से घुस गई। हादसे में बाइक सवार मामा की मौके पर मौत हो गई, जबकि उनका भांजा गंभीर रूप से घायल हो गया।
विस्तार
इटावा जिले में आगरा-नेशनल हाईवे बिजौली के पास मंगलवार देर रात अनियंत्रित बाइक चलती उरई डिपो की रोडवेज बस में पीछे से घुस गई। इस हादसे में बाइक सवार मामा-भांजा गंभीर रूप से घायल हो गए। 50 शैया अस्पताल में डॉक्टर ने मामा को मृत घोषित कर दिया, जबकि प्राथमिक उपचार के बाद भांजे को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। बाइक सवार युवक हेलमेट नहीं लगाए थे।
परिजनों के मुताबिक, शिवशंकर (30) निवासी नगलाबनी, थाना बकेवर की भांजी की शादी 29 नंवबर को थी। मंगलवार को उसका भांजा सर्वेश कुमार (27) निवासी फिरोजापुर-असलनापुर, कानपुर देहात शादी के कार्ड देने आया था। दोनों मामा-भांजे सैफई स्थित रिश्तेदारी में कार्ड बांटने गए थे। देर रात करीब साढ़े आठ बजे मामा-भांजा बाइक से नगलाबनी लौट रहे थे।
गंभीर हालत में भांजा जिला अस्पताल रेफर
आगरा-नेशनल हाईवे बिजौली के पास उनकी बाइक अनियंत्रित होकर आगे जा रही उरई डिपो की रोडवेज बस में पीछे से घुस गई। इसमें बाइक सवार मामा-भांजा गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को बकेवर के 50 शैया अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसमें डाक्टर रविंद्र शाहू ने मामा शिवशंकर को मृत घोषित कर दिया। वहीं, प्राथमिक उपचार के बाद सर्वेश को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।
रोडवेज बस को थाने में खड़ा करवाया
साथ ही, डॉक्टर ने पुलिस को मामले की सूचना दी। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। मृतक के पिता रामानंद ने बताया कि दोनों मामा भांजे बाइक पर सबार होकर सैफई में शादी समारोह का कार्ड देने के लिए गए थे। लौटते समय हादसा हो गया। थानाध्यक्ष विपिन मलिक ने बताया कि रोडवेज डिपो की बस को पकड़ लिया गया है। उसे थाने में खड़ा करवा दिया गया है।