{"_id":"6974cd9bced348cbae033a57","slug":"etawah-shivpal-says-goddess-ganga-also-insulted-along-with-shankaracharya-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Etawah: शिवपाल ने सरकार पर साधा निशाना, बोले- शंकराचार्य के साथ गंगा मइया का भी किया अपमान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Etawah: शिवपाल ने सरकार पर साधा निशाना, बोले- शंकराचार्य के साथ गंगा मइया का भी किया अपमान
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, इटावा
Published by: शिखा पांडेय
Updated Sat, 24 Jan 2026 07:20 PM IST
विज्ञापन
सार
हिंदू कॉलेज पहुंचे सपा नेता शिवपाल सिंह यादव ने पंचायत चुनाव टालने को लोकतंत्र का अपमान बताया है।
शिवपाल सिंह यादव
- फोटो : amar ujala
विज्ञापन
विस्तार
माघ मेले में शंकराचार्य के साथ ही गंगा मैया का भी अपमान किया गया है। यह बात शनिवार को सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने हिंदू कॉलेज के वार्षिकोत्सव में शामिल होने के दौरान पत्रकारों से वार्ता करते हुए कही। शिवपाल सिंह यादव ने संगम प्रयागराज में माघ मेले के दौरान शंकराचार्य से जुड़े विवाद पर कहा कि सरकार की नीतियां गलत हैं।
Trending Videos
उन्होंने आरोप लगाया कि इस पूरे प्रकरण में न केवल शंकराचार्य का ही नहीं बल्कि गंगा मैया का भी अपमान हुआ है। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार किसी का भी सम्मान करना नहीं जानती। मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री की ओर से इस विवाद पर दिए गए बयान भी झूठे करार देते हुए उन्होंने कहा कि सरकार जनता को भ्रमित कर रही है। प्रदेश सरकार के मंत्रियों के बयानों पर प्रतिक्रिया देते हुए शिवपाल सिंह यादव ने बिना नाम लिए तंज कसा। उन्होंने कहा कि सरकार में ऊपर से लेकर नीचे तक ऐसे ही लोग हैं जो अनुचित भाषा का प्रयोग कर रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
पंचायत चुनाव टालने के सवाल पर उन्होंने कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि चुनाव समय पर कराए जाने चाहिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि चुनाव टालना लोकतंत्र का अपमान है और जनता इसे बर्दाश्त नहीं करेगी। शिवपाल सिंह यादव ने दावा किया कि वर्ष 2027 में प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी।
