{"_id":"671796d87de941a308053375","slug":"extortion-from-candle-trader-extortionist-inspectors-were-sent-to-jail-along-with-councilor-s-husband-2024-10-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"मोमबत्ती व्यापारी से वसूली का मामला: मेडिकल के बाद वसूलीबाज दरोगाओं को सभासद पति के साथ भेजा गया जेल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
मोमबत्ती व्यापारी से वसूली का मामला: मेडिकल के बाद वसूलीबाज दरोगाओं को सभासद पति के साथ भेजा गया जेल
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, घाटमपुर
Published by: शिखा पांडेय
Updated Tue, 22 Oct 2024 05:46 PM IST
सार
Ghatampur News: मोमबत्ती व्यापारी से वसूली के मामले में मेडिकल के बाद वसूलीबाज दरोगाओं को सभासद पति के साथ जेल भेज दिया गया है।
विज्ञापन
थाने से कोर्ट जाते आरोपी दोनों दरोगा व सभासद पति
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मोमबत्ती व्यापारी से वसूली मामले में सोमवार को हिरासत में लिए गए कस्बा चौकी इंचार्ज व ट्रेनी दरोगा को मंगलवार को जेल भेज दिया गया। जेल भेजे जाने से पहले दोनों पुलिस कर्मियों और वसूली में हिस्सेदार सभासद पति का सीएचसी में मेडिकल कराया गया।
मेडिकल के दौरान सीएचसी में एक दर्जन से अधिक पुलिसकर्मी मौजूद रहे। मंगलवार दोपहर कुछ पुलिस कर्मियों के साथ आरोपी दरोगा आशीष कुमार व अनुज नागर और सभासद पति राजपूत साहू सीएचसी मेडिकल के लिए पहुंचे। उनके आसपास करीब दर्जनभर पुलिस कर्मी घेरा बनाए खड़े रे। सभी को पैथोलॉजी ले जाया गया , फिर वहां से लौटकर चलते बने। इस दौरान सभी आरोपियों को मीडिया की नजरों से बचाने का प्रयास करते रहे। थाना प्रभारी धनंजय कुमार पांडेय ने बताया कि दोनों दरोगा और सभासद पति का मेडिकल कराकर कोर्ट में पेश किया गया था। वहीं, चौथे आरोपी की तलाश की जा रही है।
Trending Videos
मेडिकल के दौरान सीएचसी में एक दर्जन से अधिक पुलिसकर्मी मौजूद रहे। मंगलवार दोपहर कुछ पुलिस कर्मियों के साथ आरोपी दरोगा आशीष कुमार व अनुज नागर और सभासद पति राजपूत साहू सीएचसी मेडिकल के लिए पहुंचे। उनके आसपास करीब दर्जनभर पुलिस कर्मी घेरा बनाए खड़े रे। सभी को पैथोलॉजी ले जाया गया , फिर वहां से लौटकर चलते बने। इस दौरान सभी आरोपियों को मीडिया की नजरों से बचाने का प्रयास करते रहे। थाना प्रभारी धनंजय कुमार पांडेय ने बताया कि दोनों दरोगा और सभासद पति का मेडिकल कराकर कोर्ट में पेश किया गया था। वहीं, चौथे आरोपी की तलाश की जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
