{"_id":"5d600ae58ebc3e01767f2fe8","slug":"fake-air-force-man-found-near-by-chakeri-airport-kanpur","type":"story","status":"publish","title_hn":"नहीं लगी एयरफोर्स में नौकरी, घरवालों को गुमराह करने के लिए पहन ली वर्दी, पुलिस ने पकड़ा तो बोला ये","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
नहीं लगी एयरफोर्स में नौकरी, घरवालों को गुमराह करने के लिए पहन ली वर्दी, पुलिस ने पकड़ा तो बोला ये
यूपी डेस्क, अमर उजाला, कानपुर
Published by: प्रभापुंज मिश्रा
Updated Sat, 24 Aug 2019 06:49 AM IST
विज्ञापन
आरोपी ब्रजेंद्र से पूछताछ करती पुलिस
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
कानपुर के चकेरी एयरपोर्ट के पास शुक्रवार सुबह सेना की वर्दी पहने एक युवक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। पूछताछ के दौरान युवक ने बताया कि वह चकेरी में रहता है। एयरफोर्स की तैयारी कर रहा है। उसके सभी मित्रों की नौकरी गयी लेकिन उसकी नौकरी नहीं लगी। छात्र ने घरवालों को गुमराह किया कि उसका एयरफोर्स में सिलेक्शन हो गया है।
घरवालों ने जब छात्र से फोटो मांगी तो उसने सेना की वर्दी पहनकर फोटो घर वालों को भेज दी। युवक ने अपना नाम ब्रजेंद्र कुमार यादव पुत्र जगन्नाथ निवासी जहानपुर कोडर रायबरेली बताया है। बृजेंद्र ने घरवालों के पूछने पर झूठ बोला था की मेरी भी नौकरी लग गई है।
जिसके चलते वह घाउखेड़ा में अवनीश यादव के मकान में किराए पर कमरा लेकर रह रहा था। मकान मालिक के कहने पर एचएएल में अप्रेंटिस का काम करने वाले लड़कों ने इसे अपने साथ रखा था। घरवालों ने बृजेंद्र से वर्दी में सेल्फी मांगी।
जिस पर उसने ने वर्दी लाकर पहन ली। एयरफोर्स स्टेशन के बाहर वर्दी में खड़ा होने के चलते अधिकारियों ने इसको बैठा लिया। पूछताछ करने पर वह बातों में फंस गया। जिसके बाद अधिकारियों ने यूनिट में ले जाकर पूछताछ की और बाद में इसे पुलिस को सौंप दिया।
Trending Videos
घरवालों ने जब छात्र से फोटो मांगी तो उसने सेना की वर्दी पहनकर फोटो घर वालों को भेज दी। युवक ने अपना नाम ब्रजेंद्र कुमार यादव पुत्र जगन्नाथ निवासी जहानपुर कोडर रायबरेली बताया है। बृजेंद्र ने घरवालों के पूछने पर झूठ बोला था की मेरी भी नौकरी लग गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
जिसके चलते वह घाउखेड़ा में अवनीश यादव के मकान में किराए पर कमरा लेकर रह रहा था। मकान मालिक के कहने पर एचएएल में अप्रेंटिस का काम करने वाले लड़कों ने इसे अपने साथ रखा था। घरवालों ने बृजेंद्र से वर्दी में सेल्फी मांगी।
जिस पर उसने ने वर्दी लाकर पहन ली। एयरफोर्स स्टेशन के बाहर वर्दी में खड़ा होने के चलते अधिकारियों ने इसको बैठा लिया। पूछताछ करने पर वह बातों में फंस गया। जिसके बाद अधिकारियों ने यूनिट में ले जाकर पूछताछ की और बाद में इसे पुलिस को सौंप दिया।