Farrukhabad: कटरी धर्मपुर में सैकड़ों शीशम के पेड़ों पर चली कुल्हाड़ी; DFO बोले- जिम्मेदारों से जवाब तलब हो
Farrukhabad News: फर्रुखाबाद के कटरी धर्मपुर में विभागीय मिलीभगत से सैकड़ों बेशकीमती शीशम के पेड़ काट दिए गए हैं। पेड़ों की बची हुई जड़ें कटान की गवाही दे रही हैं, लेकिन अधिकारी कार्रवाई के बजाय बेपरवाह बने हुए हैं।
विस्तार
फर्रुखाबाद जिले में पर्यावरण संरक्षण की खातिर करोड़ों रुपये खर्च कर कटरी धर्मपुर वन क्षेत्र में वन विभाग की ओर से लगाए गए सैकड़ों शीशम के पेड़ काट दिए गए। पेड़ कटने के बाद पौधरोपण क्षेत्र में शेष बची जड़ें कटान का सच बयां कर रही हैं। वन विभाग के क्षेत्रीय कर्मचारियों की शह व लापरवाही का विभाग को खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। शहर से करीब सात किमी दूर कटरी धर्मपुर में वन विभाग का 1500 हेक्टेयर वन क्षेत्र है। इसमें वन विभाग कई साल से शीशम, फाइकस, बेजीना, कदम, नीम आदि प्रजातियों के पौधों का रोपण कर रहा है।
वर्ष 2017 में इस वन क्षेत्र में 600 पौधे लगाए गए थे। इस वन क्षेत्र में सबसे अधिक शीशम के 25 से 30 फीट ऊंचाई के पेड़ लगे हैं। वन क्षेत्र में लाखों रुपये कीमत के शीशम पेड़ों की रखवाली के लिए कर्मचारियों की तैनाती रहती है। मगर उन्हीं की लापरवाही और मिलीभगत से इस वन क्षेत्र में सैकड़ों की संख्या में पेड़ों का कटान हुआ है। इन पेड़ों की मोटाई एक से दो फीट तक है। पेड़ काटने वालों ने उनकी जड़ों को निकाला तक नहीं है। एक से दो-दो फीट ऊंची जड़ें पेड़ों के कटाने की गवाही दे रही हैं।
विभाग को हो रहा है नुकसान
इसको लेकर विभागीय अधिकारी भी बेपरवाह बने हुए हैं। नीबलपुर से कंचनपुर सबलपुर की ओर जाने वाले मार्ग के उत्तर और दक्षिण में बड़े वन क्षेत्र में आसपास के ग्रामीणों का हर वक्त आना-जाना रहता है। आशंका जताई जा रही है कि ग्रामीण अपने जरूरत के हिसाब से शीशम के पेड़ों का कटान करके लकड़ी उपयोग में लाते हैं। विभागीय अधिकारियों ने वन क्षेत्र का निरीक्षण करने की जरूरत नहीं समझी। यही वजह है कि क्षेत्रीय कर्मचारी भी बेपरवाह बने हुए हैं। इससे विभाग को नुकसान हो रहा है।
जुर्माना और लकड़ी बरामदगी का है नियम
विभागीय नियम है कि यदि कोई सरकारी शीशम काटता है, तो 30 सेमी यानी एक डायमीटर व्यास के दो हजार रुपये जुर्माना पड़ेगा। यही नहीं विभाग को लकड़ी भी बरामद करनी होगी। ऐसे में एक से दो फीट व्यास के पेड़ों के कटने से विभाग को बड़ा नुकसान हुआ है।
वन क्षेत्र में पेड़ कटने की हमें जानकारी नहीं है। यह गंभीर मामला है। कटरी धर्मपुर वन क्षेत्र की जांच होगी। कटे पेड़ों के मामले में जिम्मेदारों से जवाब तलब किया जाएगा। -राजीव कुमार, डीएफओ, फर्रुखाबाद