सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Kanpur News ›   Farrukhabad Hundreds of rosewood trees felled in Katri Dharmpur DFO says responsible will held accountable

Farrukhabad: कटरी धर्मपुर में सैकड़ों शीशम के पेड़ों पर चली कुल्हाड़ी; DFO बोले- जिम्मेदारों से जवाब तलब हो

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, फर्रुखाबाद Published by: हिमांशु अवस्थी Updated Fri, 09 Jan 2026 12:27 PM IST
विज्ञापन
सार

Farrukhabad News: फर्रुखाबाद के कटरी धर्मपुर में विभागीय मिलीभगत से सैकड़ों बेशकीमती शीशम के पेड़ काट दिए गए हैं। पेड़ों की बची हुई जड़ें कटान की गवाही दे रही हैं, लेकिन अधिकारी कार्रवाई के बजाय बेपरवाह बने हुए हैं।

Farrukhabad Hundreds of rosewood trees felled in Katri Dharmpur DFO says responsible will held accountable
वन क्षेत्र से कट गए सैकड़ों शीशम के पेड़ - फोटो : amar ujala
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

फर्रुखाबाद जिले में पर्यावरण संरक्षण की खातिर करोड़ों रुपये खर्च कर कटरी धर्मपुर वन क्षेत्र में वन विभाग की ओर से लगाए गए सैकड़ों शीशम के पेड़ काट दिए गए। पेड़ कटने के बाद पौधरोपण क्षेत्र में शेष बची जड़ें कटान का सच बयां कर रही हैं। वन विभाग के क्षेत्रीय कर्मचारियों की शह व लापरवाही का विभाग को खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। शहर से करीब सात किमी दूर कटरी धर्मपुर में वन विभाग का 1500 हेक्टेयर वन क्षेत्र है। इसमें वन विभाग कई साल से शीशम, फाइकस, बेजीना, कदम, नीम आदि प्रजातियों के पौधों का रोपण कर रहा है।

Trending Videos

वर्ष 2017 में इस वन क्षेत्र में 600 पौधे लगाए गए थे। इस वन क्षेत्र में सबसे अधिक शीशम के 25 से 30 फीट ऊंचाई के पेड़ लगे हैं। वन क्षेत्र में लाखों रुपये कीमत के शीशम पेड़ों की रखवाली के लिए कर्मचारियों की तैनाती रहती है। मगर उन्हीं की लापरवाही और मिलीभगत से इस वन क्षेत्र में सैकड़ों की संख्या में पेड़ों का कटान हुआ है। इन पेड़ों की मोटाई एक से दो फीट तक है। पेड़ काटने वालों ने उनकी जड़ों को निकाला तक नहीं है। एक से दो-दो फीट ऊंची जड़ें पेड़ों के कटाने की गवाही दे रही हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

विभाग को हो रहा है नुकसान
इसको लेकर विभागीय अधिकारी भी बेपरवाह बने हुए हैं। नीबलपुर से कंचनपुर सबलपुर की ओर जाने वाले मार्ग के उत्तर और दक्षिण में बड़े वन क्षेत्र में आसपास के ग्रामीणों का हर वक्त आना-जाना रहता है। आशंका जताई जा रही है कि ग्रामीण अपने जरूरत के हिसाब से शीशम के पेड़ों का कटान करके लकड़ी उपयोग में लाते हैं। विभागीय अधिकारियों ने वन क्षेत्र का निरीक्षण करने की जरूरत नहीं समझी। यही वजह है कि क्षेत्रीय कर्मचारी भी बेपरवाह बने हुए हैं। इससे विभाग को नुकसान हो रहा है।



जुर्माना और लकड़ी बरामदगी का है नियम
विभागीय नियम है कि यदि कोई सरकारी शीशम काटता है, तो 30 सेमी यानी एक डायमीटर व्यास के दो हजार रुपये जुर्माना पड़ेगा। यही नहीं विभाग को लकड़ी भी बरामद करनी होगी। ऐसे में एक से दो फीट व्यास के पेड़ों के कटने से विभाग को बड़ा नुकसान हुआ है।

वन क्षेत्र में पेड़ कटने की हमें जानकारी नहीं है। यह गंभीर मामला है। कटरी धर्मपुर वन क्षेत्र की जांच होगी। कटे पेड़ों के मामले में जिम्मेदारों से जवाब तलब किया जाएगा।  -राजीव कुमार, डीएफओ, फर्रुखाबाद

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed