Farrukhabad SIR: मालती देवी के मकान पहुंच गई बिलकीस बेगम और फैसल, मतदाता पुनरीक्षण में गड़बड़ी…पढ़ें डिेटेल
Farrukhabad News: कुबेरपुर में मतदाता सूची में एक ही मकान नंबर पर अलग-अलग परिवारों के नाम दर्ज होने से अव्यवस्था फैली है। इसे लेकर पूर्व विधायक ने बीएलओ पर पक्षपात के आरोप लगाते हुए डीएम से शिकायत की बात कही है।
विस्तार
फर्रुखाबाद जिले में कायमगंज थाना क्षेत्र के गांव कुबेरपुर में मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण कार्य के दौरान कई गड़बड़ियां सामने आई हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि विभिन्न बूथों पर एक ही मकान संख्या में अलग-अलग परिवारों और समुदायों के मतदाताओं के नाम दर्ज कर दिए गए हैं। इससे मतदाता सूची की शुद्धता पर सवाल खड़े हो गए हैं। गांव कुबेरपुर के बूथ संख्या 302 पर मकान संख्या 219 में मालती देवी, सुधा, दिवाकर, पुष्पा देवी और आयुष गंगवार के नाम दर्ज हैं, जबकि इसी मकान में बिलकीस बेगम, फैसल, सलमा और फिरोज खान के नाम भी सूचीबद्ध पाए गए।
इसी प्रकार मकान संख्या 221 में जुबैदा बेगम व हसीन खान के साथ फेरू सिंह गंगवार और शशि देवी के नाम दर्ज हैं। मकान संख्या 222 निवासी आफताब खान ने बताया कि उनके मकान में उनके परिवार के अलावा कई अन्य परिवारों के नाम भी मतदाता सूची में दर्ज हैं। ग्रामीणों का कहना है कि इस तरह की त्रुटियों से न केवल वास्तविक मतदाताओं को परेशानी हो रही है, बल्कि भविष्य में मतदान के दौरान विवाद की स्थिति भी बन सकती है। ग्रामीणों ने मतदाता सूची की पुनः जांच कराने की मांग की है। इस संबंध में बीएलओ अमित भारती ने बताया कि अधिकांश बूथों पर एक ही मकान संख्या में कई परिवार दर्ज हैं।
दो बार रह चुकी हैं ग्राम प्रधान
इससे मतदान प्रक्रिया पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। वहीं ग्राम प्रधान इरफान अली खान की पत्नी राशिदा बेगम का नाम वर्ष 2003 की सूची में दर्ज न मिलने पर उनसे नोटिस देकर प्रमाण मांगा गया है, जबकि ग्रामीणों का कहना है कि वह दो बार ग्राम प्रधान रह चुकी हैं। पुनरीक्षण कार्य के दौरान बूथ पर कांग्रेस पार्टी से आफताब खान और समाजवादी पार्टी से आवेज अली उर्फ नन्हें मियां मौजूद रहे। बूथ संख्या 300 पर बीएलओ अमित भारती सुबह करीब साढ़े दस बजे पहुंचे, जबकि बूथ संख्या 302 की बीएलओ विनीता कुमारी दोपहर करीब एक बजे बूथ पर पहुंचीं।
मतदाता सूची की अव्यवस्था पर सियासत गरमाई, पूर्व विधायक ने लगाए गंभीर आरोप
मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण कार्य में कथित अनियमितताओं को लेकर राजनीतिक माहौल गरमा गया है। गांव कुंवरपुर इमलाक के बूथ संख्या 149 के मतदाता सलीम और इश्तियाक ने आरोप लगाया कि उनके परिवार के कुल नौ मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से काट दिए गए हैं। मतदाताओं का कहना है कि जब वे ग्राम प्रधान नाजिम कुरैशी के साथ शिकायत लेकर बूथ पर पहुंचे तो बीएलओ ने मार्कशीट लाने की बात कहकर उन्हें लौटा दिया। पीड़ितों का आरोप है कि उनके परिवार में कोई पढ़ा-लिखा नहीं है, ऐसे में आवश्यक दस्तावेज जुटाना उनके लिए कठिन है। इस मामले में सपा के पूर्व विधायक अजीत कठेरिया ने आरोप लगाया कि कुछ बीएलओ विशेष समुदाय के मतदाताओं के फार्म लेने में आनाकानी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह लोकतांत्रिक प्रक्रिया से जुड़ा गंभीर मामला है और इससे निष्पक्ष चुनाव प्रभावित हो सकता है। पूर्व विधायक ने स्पष्ट किया कि पूरे प्रकरण को जिलाधिकारी के संज्ञान में लाया जाएगा।
