{"_id":"63a49903f4c9bc3f6e25035f","slug":"former-president-of-ghatampur-bar-association-died-in-accident","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ghatampur: बाइक से हाईवे पार करते समय ट्रक ने मारी टक्कर, घाटमपुर बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ghatampur: बाइक से हाईवे पार करते समय ट्रक ने मारी टक्कर, घाटमपुर बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष की मौत
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, घाटमपुर
Published by: शिखा पांडेय
Updated Fri, 23 Dec 2022 12:09 AM IST
विज्ञापन
वरिष्ठ अधिवक्ता कमलापति त्रिपाठी (फाइल फोटो)
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
घाटमपुर बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष कमलापति त्रिपाठी (60) की गुरुवार को ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई। हादसा उनके घर के सामने हाईवे पार करते समय हुआ। मूलरूप से कुरसेड़ा गांव निवासी वरिष्ठ अधिवक्ता कमलापति घाटमपुर कचहरी में वकालत करते थे। हमीरपुर हाईवे किनारे स्थित घर में रहते थे।
Trending Videos
घर के सामने ही नवनिर्मित ओवरब्रिज उतरता है। गुरुवार दोपहर करीब एक बजे बाइक से घर से कचहरी जाने के लिए हाईवे पार कर रहे थे। तभी फ्लाईओवर से उतर रहे ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। इसमें उनकी मौत हो गई। हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर भाग निकला।
विज्ञापन
विज्ञापन
आज न्यायिक कार्य नहीं करेंगे अधिवक्ता
हादसे के बाद परिजन कमलापति को लेकर सीएचसी पहुंचे थे तो वहां डॉक्टर नहीं मिले। सूचना मिलते ही अधिवक्ताओं की भीड़ सीएचसी पहुंच गई। डॉक्टर के न मिलने पर उन्होंने हंगामा भी किया। घाटमपुर बार एसोसिएशन के महामंत्री शिव सिंह परमार ने बताया कि शुक्रवार को अधिवक्ता काम से विरत रहेंगे।
