{"_id":"63e0d4d2b148f856663fa6b4","slug":"ghatampur-dead-body-of-a-youth-found-in-river-2023-02-06","type":"story","status":"publish","title_hn":"GHATAMPUR: नोन नदी में मिला युवक का शव, शरीर पर मिले चोट के निशान, शिनाख्त में जुटी पुलिस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
GHATAMPUR: नोन नदी में मिला युवक का शव, शरीर पर मिले चोट के निशान, शिनाख्त में जुटी पुलिस
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, घाटमपुर
Published by: शिखा पांडेय
Updated Mon, 06 Feb 2023 03:53 PM IST
विज्ञापन
नोन नदी में मिला शव
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
घाटमपुर में सोमवार को सजेती थाना क्षेत्र के बावन गांव के पास नोन नदी में एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने शव को उतराता देख पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। युवक के शरीर में चोट के निशान हैं। जिससे हत्या कर शव फेंकने की आशंका जताई जा रही है। शव की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं।
सोमवार सुबह बावन गांव के किनारे से गुजरी नोन नदी के पुल के नीचे एक युवक का शव उतराता मिला। पुल से गुजरे ग्रामीणों ने यूपी 112 पर पुलिस कंट्रोल रूम को नदी में शव पड़ा होने की सूचना दी। जानकारी पर पहुंची सजेती पुलिस ने शव को नदी से बाहर निकाला है।
सजेती थाना प्रभारी पवन कुमार ने बताया कि युवक महरून रंग की शर्ट और काले रंग की पैंट पहने हुए है। हाथ, पैर, सिर व चेहरे पर चोंट के निशान हैं। पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। शव की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं।
Trending Videos
सोमवार सुबह बावन गांव के किनारे से गुजरी नोन नदी के पुल के नीचे एक युवक का शव उतराता मिला। पुल से गुजरे ग्रामीणों ने यूपी 112 पर पुलिस कंट्रोल रूम को नदी में शव पड़ा होने की सूचना दी। जानकारी पर पहुंची सजेती पुलिस ने शव को नदी से बाहर निकाला है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सजेती थाना प्रभारी पवन कुमार ने बताया कि युवक महरून रंग की शर्ट और काले रंग की पैंट पहने हुए है। हाथ, पैर, सिर व चेहरे पर चोंट के निशान हैं। पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। शव की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं।
