{"_id":"63620f709e6e182e2b7dfb07","slug":"ghatampur-lekhpal-suspended-for-illegal-soil-mining","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ghatampur: अवैध मिट्टी खनन में लेखपाल निलंबित, तीन नामजद पर रिपोर्ट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ghatampur: अवैध मिट्टी खनन में लेखपाल निलंबित, तीन नामजद पर रिपोर्ट
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, घाटमपुर
Published by: शिखा पांडेय
Updated Wed, 02 Nov 2022 12:07 PM IST
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
घाटमपुर में पतारा ब्लॉक के प्रतापपुर गांव के पास अवैध मिट्टी खनन के मामले में लेखपाल को निलंबित करने के साथ ही तीन नामजद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। 15 अज्ञात लोगों को भी आरोपी बनाया गया है। विधायक सरोज कुरील ने ग्रामीणों की शिकायत पर रविवार देर रात प्रतापपुर गांव के पास अवैध खनन होते पकड़ा था।
सूचना पर कोतवाली की फोर्स भी मौके पर पहुंची थी। पुलिस ने मिट्टी खनन में लगी दो जेसीबी व दो डंपर को सीज कर दिया था। तीन कार कब्जे में लेकर तीन लोगों को हिरासत में लिया था। सोमवार दोपहर एसडीएम अमित ओमर व खनन अधिकारी केपी सिंह की जांच में बिना अनुमति मिट्टी खनन की बात सामने आई थी।
उधर, कोतवाली इंस्पेक्टर रामबाबू सिंह ने बताया कि लेखपाल शिवम वर्मा की तहरीर पर अमित तिवारी, अभय सिंह व आदित्य सिंह निवासी टेनापुर समेत 15 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। हालांकि लेखपाल की भी मिलीभगत सामने आने के बाद उसे भी निलंबित कर दिया गया है।
भूदान यज्ञ समिति की भूमि पर भी हुआ खनन
राजस्व विभाग की जांच में असंक्रमणीय व भूदान यज्ञ समिति की भूमि पर भी अवैध खनन की बात सामने आई है। राजस्व अभिलेखों में जहांगीराबाद की आराजी संख्या 584 संजय सचदेवा निवासी कौशलपुरी बंबा रोड कानपुर के नाम दर्ज है। इसी आराजी संख्या की कुछ भूमि भूदान यज्ञ समिति के नाम दर्ज है। संजय सचदेवा की जमीन पर भी मिट्टी का खनन हुआ है। गाटा संख्या 578 बुधिया पत्नी मनबोधन के नाम दर्ज है। इस पर भी का खनन किया गया है।
Trending Videos
सूचना पर कोतवाली की फोर्स भी मौके पर पहुंची थी। पुलिस ने मिट्टी खनन में लगी दो जेसीबी व दो डंपर को सीज कर दिया था। तीन कार कब्जे में लेकर तीन लोगों को हिरासत में लिया था। सोमवार दोपहर एसडीएम अमित ओमर व खनन अधिकारी केपी सिंह की जांच में बिना अनुमति मिट्टी खनन की बात सामने आई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
उधर, कोतवाली इंस्पेक्टर रामबाबू सिंह ने बताया कि लेखपाल शिवम वर्मा की तहरीर पर अमित तिवारी, अभय सिंह व आदित्य सिंह निवासी टेनापुर समेत 15 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। हालांकि लेखपाल की भी मिलीभगत सामने आने के बाद उसे भी निलंबित कर दिया गया है।
भूदान यज्ञ समिति की भूमि पर भी हुआ खनन
राजस्व विभाग की जांच में असंक्रमणीय व भूदान यज्ञ समिति की भूमि पर भी अवैध खनन की बात सामने आई है। राजस्व अभिलेखों में जहांगीराबाद की आराजी संख्या 584 संजय सचदेवा निवासी कौशलपुरी बंबा रोड कानपुर के नाम दर्ज है। इसी आराजी संख्या की कुछ भूमि भूदान यज्ञ समिति के नाम दर्ज है। संजय सचदेवा की जमीन पर भी मिट्टी का खनन हुआ है। गाटा संख्या 578 बुधिया पत्नी मनबोधन के नाम दर्ज है। इस पर भी का खनन किया गया है।
