Ghatampur: लापता सात साल की बच्ची का नहीं लगा सुराग, पिता ने लिखाई अपहरण की रिपोर्ट
यूपी के घाटमपुर में लापता सात साल की बच्ची का अब तक कोई सुराग नहीं लग सका है। पिता ने अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।
विस्तार
घाटमपुर में सजेती थाना क्षेत्र के रैपुरा गांव में शनिवार शाम घर के पास से लापता सात साल की बच्ची का अभी तक पुलिस पता नहीं लगा सकी है। बच्ची के पिता ने अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस दिन भर गांव व आसपास के खेत-खलिहान समेत अन्य स्थानों की खाक छानती रही। आसपास के जिलों की पुलिस से भी बच्ची की जानकारी साझा की है।
वहीं, सोमवार को दोपहर पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड सजेती थाना पहुंचे और पीड़ित परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने पुलिस को बच्ची को जल्द ढूंढने के निर्देश दिए। रैपुरा गांव निवासी किसान पंकज संखवार की तीन बेटियों में सबसे बड़ी सात वर्षीय जाह्नवी शनिवार की शाम पास की दुकान पर टॉफी खरीदने गई थी। लौटते समय रास्ते से लापता हो गई। काफी तलाश करने के बाद कुछ पता न चलने पर पुलिस को सूचना दी थी।
पिता पंकज ने गांव के ही रामप्रकाश, उसके बेटे सुल्तान व चंद्रभान, बहू सुधा के खिलाफ अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की, लेकिन बच्ची के बारे में कुछ पता नहीं चला। उधर, सोमवार को दोपहर पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड सजेती थाने पहुंचे। उन्होंने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर जानकारी ली। पुलिस ने बताया कि पंफलेट बंटवाने के साथ ही सार्वजनिक स्थानों पर पोस्टर चस्पा किए गए हैं। पड़ोसी जिलों की पुलिस से संपर्क करके लापता बच्ची का सुराग लगाने में मदद ली जा रही है।
