Ghatampur Accident: पानी भरे रजबहे में पलटी ट्रैक्टर-ट्रॉली, चालक की मौत, साथी गंभीर रूप से घायल
यूपी के घाटमपुर में हुए सड़क हादसे में ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक की मौत हो गई। जबकि दूसरा साथी गंभीर रूप से घायल हो गया।
विस्तार
घाटमपुर में साढ़ थाना अंतर्गत भीतरगांव-धरमपुर बम्बा मार्ग के रघुनाथपुर मोड़ के पास मंगलवार देर रात तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पानी भरे रजबहे में जा पलटी। हादसे में ट्रैक्टर चालक समेत दो लोग दब गए। एक अन्य सूचना से लौट रहे पीआरवी जवानों को ट्रैक्टर की जलती लाइट देखकर घटना की जानकारी साढ़ पुलिस को दी।
ग्रामीणों की मदद से दोनों घायलों को बाहर निकाला और भीतरगांव सीएचसी लेकर आए। हैलट पहुंचने के पहले ही चालक ने दम तोड़ दिया। घाटमपुर के मोहनपुर (इटर्रा) गांव निवासी अजय कुरील (38) पुत्र रामऔतार ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर अपने साथी दिनेश कुरील (42) पुत्र गोरेलाल के साथ मंगलवार शाम शटरिंग का सामान लेकर धरमपुर बम्बा गया था। देर रात दोनों वापस अपने गांव मोहनपुर लौट रहे थे।
रास्ते में ट्रैक्टर जैसे ही भीतरगांव-धरमपुर बम्बा मार्ग के रघुनाथपुर मोड़ के पास पहुंचा तभी तेज रफ्तार में अनियंत्रित होकर रजबहे में गिरकर पलट गया। चालक अजय के साथ दिनेश ट्रैक्टर के नीचे दबकर पानी में डूब गए। भीतरगांव पीआरवी-460 के दीवान सुरेश कुमार यादव ने बताया कि दुरौली गांव की सूचना से वापस लौट रहे थे।
तभी पानी भरे रजबहे के अंदर पलटे पड़े ट्रैक्टर की जलती लाइट देखकर रुके और पानी में कूदकर ट्रैक्टर के नीचे दबे दोनों लोगों को ग्रामीणों की मदद से निकालने की कोशिश में जुट गए। सूचना पर हल्का प्रभारी अमर सिंह भी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। दोनों घायलों को बाहर निकालकर पीआरवी गाड़ी से भीतरगांव सीएचसी लाए।
सीएचसी के डॉ. एहतेशाम खान ने गंभीर हालत में दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार के साथ हैलट रेफर कर दिया। एसओ साढ़ धर्मेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि हैलट ले जाते समय रास्ते में चालक अजय कुमार ने दम तोड़ दिया। जबकि उसके घायल साथी दिनेश का इलाज चल रहा है।
